A
Hindi News विदेश यूरोप एयरइंडिया से करने वाले हैं सफर, तो जरूर पढ़े यह खबर

एयरइंडिया से करने वाले हैं सफर, तो जरूर पढ़े यह खबर

लंदन: भारत की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एयरइंडिया को दुनिया में सबसे खराब एयरलाइन कंपनी के तौर पर घोषित किया गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा गया। खराब एयरलाइंस

'supposed to travel by airindia so read this news- India TV Hindi 'supposed to travel by airindia so read this news

लंदन: भारत की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एयरइंडिया को दुनिया में सबसे खराब एयरलाइन कंपनी के तौर पर घोषित किया गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा गया।  खराब एयरलाइंस की इस सूची में सबसे ऊपर इल-अल एयरलाइंस और दूसरे स्थान पर आइसलैंड एयरलाइंस को रखा गया है। इस अलाव सबसे अच्छी एयरलाइंस की सूची को जारी किया गया है जिसमें सबसे ऊपर नीदरलैंड की विमान कंपनी केएलएम को रखा गया है। इस बात का खुलासा विमान कंपनी फ्लाइटस्टेट्स ने एक सर्वे के बाद किया।

विमान कंपनी फ्लाइटस्टेट्स हर साल सबसे अच्छी और सबसे बुरी विमान कंपनियों की एक लिस्ट जारी करती है। इस कंपनी का कहना है कि लिस्ट को काफी देख परख कर जारी किया जाता है। इस सूची को जारी करने से पहले लगभग 500 माध्यमों से आंकड़े इकट्ठे किए जाते हैं। इसमें विमान की सफाई, समय, यात्रियों के प्रति व्यवहार और खाने की क्वालिटी आधार पर यह फैसला लिया जाता है कि कौन सी विमान कंपनी अच्छी और और कौन सी विमान कंपनी खराब।

आइए जानते हैं, कौन सी एयरलाइंस किस नंबर पर है...

दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस

10. हैनन लाइन

9. कोरियन एयर

8. एयर चाइना

7. हांगकांग एयरलाइंस

6. चाइना ईस्‍टर्न एयरलाइंस

5. एशियाना एयरलाइंस

4. फिलीपींस एयरलाइंस

3. एयर इंडिया

2. आईलैंड एयर

1. ईएल एआई

Latest World News