A
Hindi News विदेश यूरोप लंदन में गर्भवती नर्स की कोरोना वायरस से मौत हुई, लेकिन नवजात बच्ची सुरक्षित

लंदन में गर्भवती नर्स की कोरोना वायरस से मौत हुई, लेकिन नवजात बच्ची सुरक्षित

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक गर्भवती नर्स की मौत हो गई, लेकिन उसकी बच्ची का जन्म सफलतापूर्वक हो गया और उसकी हालत ठीक है।

UK pregnant nurse, UK pregnant nurse coronavirus, Britain pregnant nurse coronavirus- India TV Hindi ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक गर्भवती नर्स की मौत हो गई, लेकिन उसकी बच्ची का जन्म सफलतापूर्वक हो गया | Pixabay Representational

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक गर्भवती नर्स की मौत हो गई, लेकिन उसकी बच्ची का जन्म सफलतापूर्वक हो गया और उसकी हालत ठीक है। यह जानकारी उस अस्पताल के हवाले से आई है, जहां वह नर्स काम करती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन के उत्तरी हिस्से में स्थित ल्यूटन एंड डंस्टेबल यूनिवर्सिटी अस्पताल के एक जनरल वार्ड में नर्स के रूप में काम करने वाली 28 साल की मैरी अग्यीवा अग्यपोंग की रविवार को मौत हो गई। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या नवजात बच्ची को वायरस से संक्रमित पाया गया है या नहीं।

5 अप्रैल को संक्रमित पाई गई थीं मैरी
बेडफोर्डशायर हॉस्पिटल्स NHS फाउंडेशन ट्रस्ट ने कहा कि 5 अप्रैल को अग्यपोंग को वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया था और उन्हें 7 अप्रैल को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह काम करती थीं। ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड कार्टर ने कहा, ‘यह बहुत ही दुख की बात है कि हमारी एक नर्स मैरी अग्यीवा अग्यपोंग की रविवार को मृत्यु हो गई। मैरी ने यहां 5 साल काम किया और हमारी टीम की एक बहुत ही सम्मानित और प्रिय सदस्य थी, एक शानदार नर्स। इस दुख की घड़ी में मैरी के परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।’

ल्यूटन एंड डंस्टेबल यूनिवर्सिटी अस्पताल में काम करने वाली 28 साल की मैरी अग्यीवा अग्यपोंग की रविवार को मौत हो गई। Twitter

106 साल की महिला ने कोरोना को दी मात
बता दें कि यह मौत ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रदान किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी को लेकर हंगामा हो रहा है। इस बीच, ब्रिटेन में 106 साल की कोनी टिटचेन के कोरोना वायरस से उबरने की घोषणा की गई है जो देश में इस बीमारी से ठीक होने वाली सबसे उम्रदराज शख्स मानी जा रही हैं। मध्य इंग्लैंड के बर्मिंघम में सिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि करीब 3 हफ्तों तक बीमार रहने के बाद वह विषाणु से जंग जीत गईं।

Latest World News