A
Hindi News विदेश यूरोप UK में कम से कम 1 जून तक लागू रहेगा lockdown: पीएम बोरिस जॉनसन

UK में कम से कम 1 जून तक लागू रहेगा lockdown: पीएम बोरिस जॉनसन

यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूके में कम के कम एक जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से कुछ सार्वजनिक स्थान फिर से खुल सकते हैं।

Boris Johnson- India TV Hindi Image Source : AP UK में कम से कम 1 जून तक लागू रहेगा lockdown: पीएम बोरिस जॉनसन

लंदन. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। दुनिया के ज्यादातर देशों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है। आज यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूके में कम के कम एक जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से कुछ सार्वजनिक स्थान फिर से खुल सकते हैं।

हालांकि उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कुछ छूट दी जाएंगी क्यों पिछले करीब 7 हफ्ते से अर्थव्यवस्था लगभग बंद है। सोमवार से उन लोगों को काम पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो घर से काम नहीं कर सकते। बुधवार से लोगों को आउटडोर एक्सरसाइज करने की छूट होगी, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन माननी होगी।

Latest World News