A
Hindi News विदेश यूरोप जर्मनी: हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर शख्स के फायरिंग करने की वजह से मचा हड़कंप, कैंसिल की गईं फ्लाइट

जर्मनी: हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर शख्स के फायरिंग करने की वजह से मचा हड़कंप, कैंसिल की गईं फ्लाइट

जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर एक शख्स के फायरिंग करने की वजह से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इस शख्स ने एयरपोर्ट में घुसकर 2 बार फायरिंग की है। इस शख्स की पत्नी ने एक बच्चे के संभावित अपहरण के बारे में पुलिस से पहले संपर्क भी किया था।

Hamburg airport- India TV Hindi Image Source : AP हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस

बर्लिन: जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर एक शख्स ने फायरिंग की है, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। घटना शनिवार देर शाम की है, जब एक शख्स हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर कार लेकर घुस गया और उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।  

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'एक हथियारबंद व्यक्ति जर्मनी के हैम्बर्ग हवाई अड्डे के मैदान में कार लेकर घुस गया और उसने हवा में दो बार हथियार से गोली चलाई। इसके बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया।'

क्या है पूरा मामला?

समाचार एजेंसी एपी ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के हवाले से बताया कि जर्मनी के हैम्बर्ग में एक हवाईअड्डे को शनिवार (4 नवंबर) रात को बंद कर दिया गया और उड़ानें रद्द कर दी गईं, क्योंकि एक हथियारबंद व्यक्ति एक वाहन के साथ सुरक्षा को तोड़ते हुए परिसर में प्रवेश कर गया। 

एक बच्चे के संभावित अपहरण से जुड़ा मामला

संघीय पुलिस के अनुसार, परिसर में घुसे हथियारबंद व्यक्ति ने हथियार से दो बार हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने यह भी कहा कि एक बच्चे के संभावित अपहरण के बारे में उस व्यक्ति की पत्नी ने पहले उनसे संपर्क किया था।

कई स्थानीय जर्मन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उस व्यक्ति की कार के अंदर दो बच्चे थे। संघीय पुलिस के प्रवक्ता थॉमस गेरबर्ट ने डीपीए को बताया कि राज्य और संघीय पुलिस के बड़ी संख्या में अधिकारी घटनास्थल पर और वाहन के आसपास मौजूद थे।

Latest World News