A
Hindi News विदेश यूरोप Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस तबीयत में हो रहा है सुधार, सांस संबंधी परेशानी से मिली राहत

Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस तबीयत में हो रहा है सुधार, सांस संबंधी परेशानी से मिली राहत

अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार हो रहा है। पोप की गुर्दे की समस्या अब कम हो गई है और उनको सांस संबंधी परेशानी से भी राहत मिली है।

पोप फ्रांसिस- India TV Hindi Image Source : AP पोप फ्रांसिस

रोम: पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें रविवार को किसी ‘मेकेनिकल वेंटिलेटर’ की जरूरत नहीं पड़ी। यह जानकारी वेटिकन की ओर से दी गई है। यह इस बात का संकेत है कि शुक्रवार को श्वसन संबंधी परेशानी से उत्पन्न संभावित जटिलताओं से वह उबर गए हैं साथ ही उनकी श्वसन क्रिया में सुधार हो रहा है। इसी के साथ वह निमोनिया से भी उबर रहे हैं।

'पोप की हालत खतरे से बाहर नहीं'

पोप फ्रांसिस (88) को शुक्रवार को काफी ज्यादा खांसी होने पर ऑक्सीजन देनी पड़ी थी, जिससे आशंका पैदा हुई थी कि उनके फेफड़ों में कोई नया संक्रमण हुआ है। रविवार देर रात चिकित्सकों ने बताया कि फ्रांसिस की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर उनकी हालत में जटिलता से इनकार नहीं किया और संकेत दिया कि पोप खतरे से बाहर नहीं हैं। फ्रांसिस 14 फरवरी से अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी जानें

वेटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो परोलिन और उनके ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ आर्कबिशप एडगर पेना पारा ने उनसे मुलाकात की। फ्रांसिस ने हाल में तैयार किए गए संदेश में कहा, "यहां से युद्ध और भी बेतुका लगता है।" फ्रांसिस ने कहा कि वह अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उन लोगों के साथ गहरी एकजुटता महसूस कर रहे हैं जो अन्य स्थानों पर बीमारी से जूझ रहे हैं। इससे पहले, शुक्रवार को सांस संबंधी परेशानी के कारण पोप को ‘नॉन-इनवेसिव मैकेनिकल वेंटिलेशन’ पर रखा गया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में आई दरार, जानें किसने क्या कहा

फिर शुरू हो सकती है जंग? इजरायल ने गाजा को लेकर उठाए बड़े कदम; हमास को दी चेतावनी

 

Latest World News