Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में आई दरार, जानें किसने क्या कहा

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में आई दरार, जानें किसने क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के साथ अमेरिका के रिश्तों पर भी सवालिया निशान लग गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 03, 2025 11:59 am IST, Updated : Mar 03, 2025 12:07 pm IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (L)- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (L)

फीनिक्स: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगियों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना की है। रूस के खिलाफ जेलेंस्की के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए लंदन में एक यूरोपीय शिखर सम्मेलन में शिरकत के बीच अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। शुक्रवार को ‘ओवल ऑफिस’ में बैठक में दौरान जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई थी। नेताओं के बीच हुई बहस के बाद वाशिंगटन और कीव के बीच आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर भी नहीं हो सके थे। इस विवाद के कारण यूक्रेन के साथ अमेरिका के रिश्तों पर भी सवाल उठने लगे हैं साथ ही संघर्ष के समाप्त होने की संभावना भी खतरे में पड़ गई है जो फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद शुरू हुआ था। 

'जेलेंस्की का व्यवहार अपमानजनक'

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का व्यवहार "अपमानजनक" था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार को जो हुआ उसके बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इस युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से बातचीत करने और समझौता करने के लिए तैयार हैं या नहीं। वाल्ट्ज ने कहा कि युद्ध को बातचीत के माध्यम से समाप्त करने के लिए यूक्रेन से क्षेत्रीय रियायतें और साथ ही "सुरक्षा गारंटी पर रूसी रियायतें" शामिल होंगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई और विवरण नहीं दिया कि मॉस्को को क्या करना होगा। 

जारी हैं शांति के प्रयास

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने भी इस सुझाव को दोहराया कि जेलेंस्की को पद से हटना पड़ सकता है। जॉनसन ने कहा, "या तो उन्हें होश में आना चाहिए और बातचीत की मेज पर वापस लौटना चाहिए, या किसी और को देश का नेतृत्व करके ऐसा करना चाहिए।" उन्होंने कहा, “मेरा मतलब है, यह यूक्रेनियों पर निर्भर है कि वो इसका हल निकालें। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि हम मजबूती के साथ शांति की कोशिश कर रहे हैं।” 

'रिश्तों में बड़ी दरार'

ट्रंप की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा कि इस विवादास्पद बैठक से "रिश्तों में बड़ी दरार" पैदा हो गई है। गबार्ड ने जेलेंस्की की उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया है। ओवल ऑफिस में हुई बैठक के बाद कांग्रेस के रिपब्लिकनों के बीच जेलेंस्की के लिए समर्थन बहुत कम रहा है। लेकिन अलास्का की सीनेटर लीजा मुर्कोव्स्की ने यूक्रेन के लोगों के प्रति रिपब्लिकन राष्ट्रपति के रुख की आलोचना की। लीजा सार्वजनिक रूप से ट्रंप से नाता तोड़ने के लिए तैयार कुछ जीओपी सांसदों में से एक हैं। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा ‘‘मुझे पता है कि विदेश नीति दिल के कमजोर लोगों के लिए नहीं है, लेकिन अभी, मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि प्रशासन हमारे सहयोगियों से दूर जा रहा है और पुतिन को गले लगा रहा है, जो दुनिया भर में लोकतंत्र और अमेरिकी मूल्यों के लिए खतरा है।" 

यह भी जानें

सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने कहा कि सीनेटरों द्वारा जेलेंस्की को पद छोड़ने के लिए कहना अनुचित था। उन्होंने कहा की कि इस तरह का कदम "इस समय यूक्रेन को अराजकता में डाल देगा।’’ अन्य लोग जेलेंस्की के समर्थन में अधिक मुखर थे। सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा कि लाखों अमेरिकी "शर्मिंदा हैं।" सैंडर्स ने कहा, "हमारा काम दुनिया के लोकतांत्रिक नेता होने की 250 साल पुरानी परंपरा की रक्षा करना है, ना कि एक संघर्षरत देश से मुंह मोड़ना जो सही काम करने की कोशिश कर रहा है।" वाल्ट्ज सीएनएन के "स्टेट ऑफ द यूनियन" में दिखाई दिए। जॉनसन, सैंडर्स और लैंकफोर्ड एनबीसी के "मीट द प्रेस" में थे, और गबार्ड ने "फॉक्स न्यूज संडे" पर बात की। (एपी)

यह भी पढ़ें: 

किंग चार्ल्स से ट्रंप की शिकायत करेंगे जस्टिन ट्रूडो, कनाडा को अमेरिका में मिलाने की धमकी का होगा जिक्र

Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध विराम का नया खाका तैयार, ब्रिटेन फ्रांस और यूक्रेन अमेरिका के सामने रखेंगे ये प्रस्ताव

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement