मेस्सी इवेंट के मुख्य ऑर्गनाइजर सुतद्रु दत्ता को विधान नगर कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। शनिवार को मेस्सी को न देख पाने से गुस्साई दर्शकों ने साल्टलेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद, मुख्य ऑर्गनाइजर सुतद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को जब उसे कोर्ट में पेश किया गया, तो जज ने उसे 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया।
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह कोलकाता और हैदराबाद में कई फैंस और बड़ी हस्तियों से मिले हैं। इसके बाद उन्हें मुंबई और दिल्ली पहुंचना है। हालांकि, कोलकाता में जब वह स्टेडियम पहुंचे तो हालात बेकाबू हो गए। इस वजह से पांच मिनट के अंदर ही मेसी को मैदान से लौटना पड़ा।
लेक सिटी स्टेडियम में क्या हुआ था
विश्व कप विजेता कप्तान मेस्सी अपने लंबे समय के साथी लुई सुआरेज और अर्जेंटीना के टीम के साथी रोड्रिगो डी पॉल के साथ सुबह करीब 11.30 बजे स्टेडियम पहुंचे। उनका वाहन मैदान के एक कोने में पार्क किया गया था। मैदान पर उनके कदम रखते ही वह आयोजकों, मशहूर हस्तियों और सुरक्षा कर्मियों की भीड़ में घिर गए, जिससे गैलरी में बैठे सामान्य दर्शक एक झलक देखने के लिए तरसते रह गए। मेस्सी ने मैदान पर थोड़ी दूर चहलकदमी की और ‘मेस्सी, मेस्सी’ के नारों के बीच दर्शक दीर्घा की ओर हाथ हिलाया। प्रशंसकों को हालांकि जल्द ही एहसास हो गया कि यह फुटबॉल खिलाड़ी सुरक्षा और आमंत्रित मेहमानों के कड़े घेरे में हैं, जिससे वह गैलरी के बड़े हिस्सों से मुश्किल से दिखाई दे रहे थे।
स्क्रीन में भी नहीं दिख रहे थे मेसी
कई लोगों ने शिकायत की कि वह विशाल स्क्रीनों पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहे थे। प्रशंसकों की निराशा बढ़ती गयी और जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि अर्जेंटीना का यह स्टार स्टेडियम का पूरा चक्कर नहीं लगाएगा तो ‘वी वांट मेस्सी (हमें मेस्सी चाहिए)’ के नारे तेज हो गये। मेस्सी पहले से तय स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाने की जगह बीच रास्ते से ही वापस मुड़ गए और अपने निर्धारित समय से काफी पहले ही बाहर निकाल लिए गए। मेस्सी के समय से पहले मैदान से निकलने की खबर फैलते ही दर्शकों का गुस्सा फुट पड़ा। मैदान में बोतलें और फिर प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं। प्रायोजक बैनर और होर्डिंग फाड़ दिए गए, बड़ी संख्या में सीटें तोड़ दी गईं और भीड़ ने मैदान के कुछ हिस्सों में जबरन घुसने के लिए बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें-