पश्चिम बंगाल के कोलकाता में फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ के बाद सुकांता मजूमदार ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कार्यक्रम को हाईजैक करने के आरोप लगाए। कोलकाता में मेसी को देखने के लिए पहुंचे लोग बेकाबू हो गए। लगभग पांच मिनट तक मैदान में रहने के बाद मेसी अंदर चले गए। इससे नाराज लोगों ने खूब हंगामा किया और स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की।
मेसी के कार्यक्रम के दौरान बवाल पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "इतना बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा है लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में आज जो घटना घटी वह दर्शाती है कि तृणमूल ने पश्चिम बंगाल को कैसा बना दिया है। पूरे कार्यक्रम को टीएमसी ने हाईजैक किया। टीएमसी के सुजीत बोस से लेकर अरूप बिस्वास तक सारे मंत्री इसमें लगे रहे। पैसे की पूरी लूट हुई है, 5-8 हजार के टिकट बिके हैं। टिकट की कालाबाजारी हुई, इसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है।"
गुस्साए लोगों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की
भारत में फुटबाल फैंस लंबे समय से मेसी के झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। शनिवार का दिन उनके लिए बेहद खास था। महंगी टिकटें खरीदकर लोग स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि, जब मेसी पांच मिनट के अंदर ही मैदान से वापस चले गए तो लोग नाराज हो गए। मेसी के स्टेडियम से निकलने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ हुई। अंत में तोड़फोड़ कर रहे लोगों को भगाने के लिए कोलकाता पुलिस के जवान स्टेडियम के अंदर पहुंचे और भीड़ को तितर बितर किया।
फैंस ने जताई नाराजगी
गुस्साए फैंस ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में तोड़-फोड़ की और इवेंट के खराब मैनेजमेंट का आरोप लगाया। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा, "बहुत ही भयानक इवेंट। वह सिर्फ 10 मिनट के लिए आए थे। सभी नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें घेर लिया था। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या एक भी पेनल्टी नहीं ली। वह 10 मिनट के लिए आए और चले गए। इतना पैसा, इमोशन और समय बर्बाद हुआ। हम कुछ भी नहीं देख पाए।"
यह भी पढ़ें-
मेसी के ग्राउंड से जल्दी जाने के बाद फैंस हुए आगबबूला, गुस्से में फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां