Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. खून से "रेड" हुई अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी, परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से 2 लोगों की मौत; 9 घायल

खून से "रेड" हुई अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी, परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से 2 लोगों की मौत; 9 घायल

अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक हमलावर ने शनिवार को अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। यह हमला तब हुआ, जब इंजीनियरिंग विभाग में छात्रों की परीक्षाएं चल रही थीं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 14, 2025 10:51 am IST, Updated : Dec 14, 2025 10:51 am IST
अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय में फायरिंग के बाद के हालात।- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय में फायरिंग के बाद के हालात।

प्रोविडेंस (अमेरिका): अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी उस वक्त खून से लाल हो गई, जब आइवी लीग कैंपस पर फाइनल परीक्षाओं के दौरान काले कपड़े पहने एक शूटर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में यूनिवर्सिटी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। अब पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी है। घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में अफरातफरी और दहशत का माहौल है। पुलिस व जांच टीमें मौके पर हैं।

किन्हें लगी गोलियां

यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन ने कहा कि उन्हें बताया गया कि गोली लगने से घायल हुए 10 लोग छात्र थे। यह गोलीबारी शनिवार को हुई। यह घटना दोपहर में हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने पूरे कैंपस से लेकर आसपास के ऐतिहासिक एवं भव्य ईंटों वाले घरों से वाले एक अमीर इलाके में कई घंटे देर रात तक अकादमिक इमारतों और बरामदों की तलाशी ली। प्रोविडेंस पुलिस के उप प्रमुख टिमोथी ओ'हारा ने कहा-संदिग्ध एक पुरुष था जो गहरे कपड़ों में था और हमले वाली इंजीनियरिंग इमारत से निकलते हुए आखिरी बार देखा गया, लेकिन उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। कुछ गवाहों ने बताया कि संदिग्ध की उम्र 30 साल के करीब हो सकती है। वह विस्मय वाला मास्क पहने हुए था। जांचकर्ता अभी तक यह नहीं समझ पाए हैं कि शूटर पहली मंजिल की कक्षा में कैसे घुसा।

हैंडगन से की फायरिंग

प्रोविडेंस के मेयर ने कहा कि इमारत के बाहरी दरवाजे अनलॉक थे, लेकिन फाइनल परीक्षाओं के लिए इस्तेमाल हो रही कमरों में बैज एक्सेस की जरूरत थी। बावजूद वह कैसे अंदर घुस गया, यह अपने आप में सवाल है। अधिकारियों का मानना है कि शूटर ने हैंडगन का इस्तेमाल किया। क्षेत्रीय मेयर मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि शेल्टर-इन-प्लेस आदेश प्रभावी है और कैंपस के पास रहने वाले लोगों को अंदर रहने या आदेश हटने तक घर न लौटने की सलाह दी। वीकेंड पर आमतौर पर गुलजार रहने वाली सड़कें असामान्य रूप से शांत थीं। घटना से ब्राउन समुदाय और प्रोविडेंस का दिल टूट रहा है। केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा एम्मा फेरारो इमारत के लॉबी में फाइनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं जब उन्हें पूर्वी तरफ से तेज आवाजें सुनाई दीं। एक बार जब उन्हें पता चला कि वे गोली की आवाजें हैं, तो वे दरवाजे की ओर दौड़ीं और पास की इमारत में भागकर कई घंटों तक छिपी रहीं। 

घायलों में 6 लोगों को रखना पड़ा आईसीयू में 

अस्पताल की प्रवक्ता केली ब्रेनन ने बताया कि गोली लगने से घायल नौ लोगों को रहॉड आइलैंड अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर थी। इनमें से छह को इंटेंसिव केयर की जरूरत थी, लेकिन उनकी हालत बिगड़ नहीं रही थी और दो स्थिर थे। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने शुरू में छात्रों और स्टाफ को बताया कि संदिग्ध हिरासत में है, लेकिन बाद में कहा कि ऐसा नहीं है। मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति को प्रारंभिक तौर पर इसमें शामिल समझकर हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में तय किया गया कि उसका कोई संबंध नहीं था। गोलीबारी के लगभग पांच घंटे बाद, टैक्टिकल गियर में अधिकारी कुछ कैंपस इमारतों से छात्रों को बाहर निकालकर फिटनेस सेंटर ले गए। गोलीबारी बारुस एंड होली इमारत में हुई, जो सात मंजिला कॉम्प्लेक्स है जिसमें स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग है।


गोलीबारी के दौरान चल रही थीं परीक्षाएं

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार इमारत में 100 से अधिक लेबोरेटरीज, दर्जनों क्लासरूम और ऑफिस हैं। गोलीबारी के समय वहां इंजीनियरिंग डिजाइन परीक्षाएं चल रही थीं।  इस साल सीबीएस रियलिटी कॉम्पिटिशन शो “सर्वाइवर” की फाइनलिस्ट और पीएचडी उम्मीदवार ईवा एरिक्सन ने कहा कि वे गोली चलने से 15 मिनट पहले इंजीनियरिंग इमारत में अपनी लैब से निकली थीं। इंजीनियरिंग और थर्मल साइंस की छात्रा ने शो की पहली खुलेआम ऑटिस्टिक प्रतियोगी के रूप में ईमानदार पल साझा किए थे। गोलीबारी के बाद वे कैंपस जिम में लॉकडाउन में थीं और सोशल मीडिया पर साझा किया कि अंदर मौजूद उनकी लैब का एकमात्र अन्य सदस्य को सुरक्षित निकाला गया। ब्राउन के सीनियर बायोकेमिस्ट्री छात्र एलेक्स ब्रूस इमारत के ठीक सामने अपनी डॉर्म में फाइनल रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे जब बाहर सायरन सुने और दोपहर 4 बजे के बाद एक्टिव शूटर के बारे में टेक्स्ट मिला। वह बोले-“मैं यहां कांप रहा हूं। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement