A
Hindi News विदेश यूरोप Russia News: पति के प्रेम में खुद विदेशी एजेंट तक बनने को तैयार है ये रूसी गायका

Russia News: पति के प्रेम में खुद विदेशी एजेंट तक बनने को तैयार है ये रूसी गायका

Russia News: फेमस रूसी गायिका अल्ला पुगाचेवा ने कहा है कि वह रूस की 'विदेशी एजेंट' की सूची में अपना नाम चाहती हैं, क्योंकि उनके पति को इस सूची में डाला गया है।

Russian singer Alla Pugacheva (File Photo)- India TV Hindi Image Source : WIKIPEDIA Russian singer Alla Pugacheva (File Photo)

Russia News: फेमस रूसी गायिका अल्ला पुगाचेवा ने कहा है कि वह रूस की “विदेशी एजेंट” की सूची में अपना नाम चाहती हैं, क्योंकि उनके पति को इस सूची में डाला गया है। पुगाचेवा सोवियत रूस के जमाने से ही एक लोकप्रिय गायिका हैं। पुगाचेवा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह बयान दिया, जिसे एक बड़ी हस्ती द्वारा रूसी सरकार की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है। हाल के कुछ वर्षों में रूस में असहमति के स्वर को दबाने के प्रयास किये गए हैं, जिसके विरोध में गायिका ने बयान दिया है। 

इसलिए करार दिया विदेशी एजेंट

फेमस पुगाचेवा के पति, गायक और टीवी प्रस्तोता मैक्सिम गलकिन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना की थी, जिसके लिए उन्हें शनिवार को 'विदेशी एजेंट' करार दिया गया था। रूस के न्याय मंत्रालय का आरोप है कि गलकिन ने यूक्रेन से पैसे लेकर उसकी ओर से देश में राजनीतिक गतिविधियां चलाईं। पुगाचेवा ने गलकिन को एक “सच्चा और निष्ठावान देशभक्त” करार दिया। गायिका ने कहा कि गलकिन “भ्रामक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए (युद्ध में) भेजे जा रहे सैनिकों की मौत” के सिलसिले का अंत चाहते हैं। 

रूस के कानून के मुताबिक विदेश से पैसे लेकर राजनीतिक गतिवधि करने वाले संगठनों और लोगों को विदेशी एजेंट घोषित कर दिया जाता है। इससे व्यक्ति की छवि पर एक दाग लग जाता है और सरकार उस पर बराबर नजर रखती है। पुगाचेवा (73) को भावप्रधान गायन के लिए जाना जाता है। वह 1970 के दशक में खासी लोकप्रिय रहीं।

Latest World News