A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Ukraine News: पोलैंड पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- 'वार क्रिमनल हैं पुतिन'

Russia Ukraine News: पोलैंड पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- 'वार क्रिमनल हैं पुतिन'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि 'पुतिन वार क्रिमनल' हैं और सभ्य दुनिया को उन्हें रोकने और यूक्रेन की मदद करने पर ध्यान देना चाहिए। बाइडेन ने कहा- 'मैंने इन आपदाओं को देखा है, बच्चों, शिशुओं, माताओं को, हमें उनकी भाषा समझने की ज़रूरत नहीं है, बस उनकी आंखों में गहराई से झांकने की ज़रूरत है। यह दर्द जो उनकी आंखों में है, माता-पिता के लिए बच्चों की पीड़ा से बदतर कुछ नहीं है।'

Putin is a war criminal: Biden- India TV Hindi Image Source : PTI Putin is a war criminal: Biden

Highlights

  • पोलैंड पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- 'वार क्रिमनल हैं पुतिन'
  • 20 लाख से अधिक शरणार्थियों को पनाह देने के लिए बाइडेन ने पोलैंड की सराहना की

Russia Ukraine News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण भागकर आए 20 लाख से अधिक शरणार्थियों को पनाह देने के लिए शुक्रवार को पोलैंड की सराहना की। उन्होंने मानवीय विशेषज्ञों से मुलाकात करके इस पर बातचीत भी की कि लोगों की बढ़ती परेशानियों को दूर करने के लिए क्या किया जाना चाहिए। बाइडन ने कहा- 'उन्हें सीमा के और करीब जाने की उम्मीद की थी, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्हें रोक दिया गया।' उन्होंने कहा कि 'लेकिन फिर भी वह यह रेखांकित करने के लिए पोलैंड की यात्रा करना चाहते थे कि जो सहायता वह मुहैया करा रहा है उसके 'बड़े परिणाम' हैं। क्योंकि यूरोप द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से सबसे बड़े शरणार्थी संकट का सामना कर रहा है।' उन्होंने यूक्रेन में विध्वंस के बारे में कहा- 'यह रुक नहीं रहा है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म की तरह है।' बाइडन ने अमेरिका के उन हजारों सैनिकों में से कुछ से मुलाकात भी की जिन्हें मानवीय सहायता में मदद करने और नाटो के पूर्वी छोर पर अमेरिकी सेना की उपस्थिति बढ़ाने के लिए पोलैंड की सीमा के समीप भेजा गया है।

पुतिन वार क्रिमनल हैं: बाइडन 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि 'पुतिन वार क्रिमनल' हैं और सभ्य दुनिया को उन्हें रोकने और यूक्रेन की मदद करने पर ध्यान देना चाहिए। बाइडेन ने कहा-  'मैंने इन आपदाओं को देखा है, बच्चों, शिशुओं, माताओं को, हमें उनकी भाषा समझने की ज़रूरत नहीं है, बस उनकी आंखों में गहराई से झांकने की ज़रूरत है। यह दर्द जो उनकी आंखों में है, माता-पिता के लिए बच्चों की पीड़ा से बदतर कुछ नहीं है।'

यूक्रेन नहीं जा पाने से दुखी हूं: बाइडन 

बता दें, रूस और यूक्रेन की जंग ने पूरी दुनिया की फिक्र बढ़ा दी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड के रेजजो पहुंचे। रेजजो यूक्रेक बॉर्डर के पास का इलाका है। बाइडन ब्रसेल्स से पोलैंड के लिए रवाना हुए थे। पोलैंड दक्षिण- पूर्व में स्थित रेजजो शहर यूक्रेन के बॉर्डर से करीब 100 मिलोमीटर की दूरी पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की सरकार के साथ प्रयासों को बढ़ाने और सहायता के समन्वय की जरूरत पर बल दिया। बाइडेन ने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि वह युक्रेन नहीं जा सके और खुद देख नहीं सके कि वहां क्या हो रहा है।  

Latest World News