A
Hindi News विदेश अमेरिका बोलीविया के चार दिवसीय कार्निवल के दौरान 33 लोगों की मौत

बोलीविया के चार दिवसीय कार्निवल के दौरान 33 लोगों की मौत

ला पाज: बोलीविया में 24 से 27 फरवरी के बीच चले चार दिवसीय कार्निवल के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में 33 लोगों की मौत हो गई। कार्निवल के आखिरी दिन सोमवार को सर्वाधिक 24 लोगों की

bolivia- India TV Hindi bolivia

ला पाज: बोलीविया में 24 से 27 फरवरी के बीच चले चार दिवसीय कार्निवल के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में 33 लोगों की मौत हो गई। कार्निवल के आखिरी दिन सोमवार को सर्वाधिक 24 लोगों की मौत हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बोलीविया के उप परिवहन पुलिस प्रमुख एरिक पानियागुआ ने बताया कि केवल सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 24 लोगों की मौत हुई।

प्रारंभिक रिपोर्टो के अनुसार, सोमवार को हुई एक दुर्घटना में टाकाकोरा कस्बे में एक मिनीबस पलट गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। एरिक ने कहा, "इस दुर्घटना में छह पुरुष, नौ महिलाओं व दो बच्चों ने अपनी जान गंवाई और कोई यात्री जीवित नहीं बचा।" वहीं, दूसरे हादसे में एक यात्री बस लिकोमा के पास चट्टान से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि ट्रांस सैंटियागो कंपनी की यह बस राजधानी ला पाज से काजुआता कस्बे की ओर जा रही थी। एरिक के अनुसार, शुक्रवार से शनिवार के बीच नौ अन्य लोगों की भी मौत हुई। साल 2016 में इस चार दिवसीय कार्निवल के दौरान 52 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश दुर्घटनाएं अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई थीं।

Latest World News