A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप लाए कोविड-19 का तोड़, कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए की दवाई की घोषणा

ट्रंप लाए कोविड-19 का तोड़, कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए की दवाई की घोषणा

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 12 हजार पार कर जाने से चिंताएं बढ़ गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए दो दवाइयों की घोषणा की है।

<p>US President Donald Trump</p>- India TV Hindi US President Donald Trump

वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 12 हजार पार कर जाने से चिंताएं बढ़ गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए दो दवाइयों की घोषणा की है। ट्रंप ने हाइड्रोक्जिक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन नाम की दो दवाई पेश की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि दोनों दवाई मेडिसिन के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होंगी। ट्रंप ने ट्वीट किया, ''डाइड्रोक्जिक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन साथ में लिया जाए, इनके पास मेडिसिन के इतिहास में सबसे बड़ा गेम चेंजर बनने का मौका है। एफडीए ने ऊंचाइयों को छुआ है- आपका आभार।''

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने क्लोरोक्वीन नाम की ऐंटी-मलेरिया मेडिसिन को मंजूरी दी थी।

 

Latest World News