A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में पहला समलैंगिक व्यक्ति सैन्य सचिव पद के लिए नामित

अमेरिका में पहला समलैंगिक व्यक्ति सैन्य सचिव पद के लिए नामित

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक समलैंगिक व्यक्ति एरिक फैनिंग को सेना के अगले सचिव के रूप में नामित किया है। वह फिलहाल, सेना के कार्यवाहक अंडरसेक्रेटरी के पद पर हैं। इस नामांकन को

पहला समलैंगिक व्यक्ति...- India TV Hindi पहला समलैंगिक व्यक्ति सैन्य सचिव पद के लिए नामित

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक समलैंगिक व्यक्ति एरिक फैनिंग को सेना के अगले सचिव के रूप में नामित किया है। वह फिलहाल, सेना के कार्यवाहक अंडरसेक्रेटरी के पद पर हैं। इस नामांकन को सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद फैनिंग अमेरिकी सेना की एक खास शाखा की कमान संभालने वाले पहले समलैंगिक व्यक्ति होंगे।

ओबामा ने जारी बयान में कहा, "एरिक को अपने कई साल के अनुभव और अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता की वजह से यह जिम्मेदारी दी गई है। मैं हमारी सेना को विश्व में बेहतर बनाए रखने के लिए एरिक के साथ काम करने को लेकर आश्वस्त हूं।" संघीय सरकार में विभिन्न समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में ओबामा प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों में से एक फैनिंग का नामांकन भी है।

Latest World News