A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई है और फिलहाल वह मैरीलैंड के अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

<p>melania trump</p>- India TV Hindi melania trump

वाशिंगटन: अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई है और फिलहाल वह मैरीलैंड के अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मेलानिया की सोमवार को बेथेस्डा के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में सर्जरी हुई थी। (नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर उच्च न्यायालय में देशद्रोह की याचिका दर्ज)

मेलानिया के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "मेलानिया ट्रंप की किडनी संबंधी दिक्कतों की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी। वह इस सप्ताह अस्पताल में ही रह सकती हैं।" प्रथम महिला मेलानिया की प्रवक्ता ने हालांकि उनकी सेहत के बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने पोस्ट को बताया,"वह ठीक हैं।"

 

Latest World News