A
Hindi News विदेश अमेरिका मिनियापोलिस में 10 लोगों को गोली मारी गई : पुलिस

मिनियापोलिस में 10 लोगों को गोली मारी गई : पुलिस

मिनियापोलिस पुलिस ने शुरुआत में एक ट्वीट करते हुए लोगों को अपटाउन मिनियापोलिस इलाके में न जाने की सलाह दी थी। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में एक थिएटर और एक अन्य दुकान की खिड़कियों को गोली लगते हुए दिखाया गया है।

Crime News- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

मिनियापोलिस. अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में कम से कम 10 लोगों को गोली मारी गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मिनियापोलिस पुलिस ने देर रात तीन बजे के करीब ट्वीट किया कि जिन 10 लोगों को गोली मारी गई है वे सभी जीवित हैं तथा उन्हें ‘‘अलग-अलग गंभीर चोटें’’ आयी हैं।

मिनियापोलिस पुलिस ने शुरुआत में एक ट्वीट करते हुए लोगों को अपटाउन मिनियापोलिस इलाके में न जाने की सलाह दी थी। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में एक थिएटर और एक अन्य दुकान की खिड़कियों को गोली लगते हुए दिखाया गया है।

फेसबुक पर पोस्ट की गई लाइव वीडियो में लोगों की चीखने की आवाजें सुनी जा सकती हैं। फुटपाथ पर पड़े पीड़ितों के आसपास कुछ लोग एकत्रित दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारी साइकिलों पर आते दिखाई दे रहे हैं।

पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले जाए जाने के बाद फुटपाथ पर खून के छीटें देखे जा सकते हैं। यह इलाका मिनियापोलिस वाणिज्यिक क्षेत्र से करीब पांच किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है जहां मिनियापोलिस पुलिस की हिरासत में 25 मई को जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दंगे भड़क उठे थे। 

Latest World News