A
Hindi News विदेश अमेरिका कनाडा में भंयकर गर्मी के कारण लू से कम से कम 17 लोगों की मौत

कनाडा में भंयकर गर्मी के कारण लू से कम से कम 17 लोगों की मौत

पूर्वी कनाडा में भयंकर गर्मी के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक क्यूबेक प्रांत में लू से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

<p>At least 17 deaths in Quebec attributed to heat</p>- India TV Hindi At least 17 deaths in Quebec attributed to heat

मॉन्ट्रियल: पूर्वी कनाडा में भयंकर गर्मी के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक क्यूबेक प्रांत में लू से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय जन स्वास्थ्य निदेशक मायलिन ड्राउइन ने बताया कि 12 लोगों की मौत पूर्वी प्रांत की राजधानी मॉन्ट्रियल में हुई। (चीन में प्रशिक्षण के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत )

द ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि शहर के पूर्व में स्थित ग्रामीण इलाके में पिछले 48 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टि्वटर पर कहा , ‘‘ लू चलने के कारण क्यूबेक में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ मध्य और पूर्वी कनाडा में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की आशंका है इसलिए अपनी और अपने परिवार की रक्षा सुनिश्चित करें। ’’ वर्ष 2010 में मॉन्ट्रियल में लू से करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest World News