A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अबू बक्र अल बगदादी का उत्तराधिकारी मारा गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अबू बक्र अल बगदादी का उत्तराधिकारी मारा गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी सैनिकों द्वारा अबू बक्र अल-बगदादी की जगह लेने की जिसकी सबसे ज्यादा संभावना थी अब वह भी मारा जा चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

Baghdadi successor, Abu al-Hassan al-Muhajir, Donald Trump- India TV Hindi Image Source : AGENCY Baghdadi successor Abu al-Hassan al-Muhajir killed: Donald Trump

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी सैनिकों द्वारा अबू बक्र अल-बगदादी की जगह लेने की जिसकी सबसे ज्यादा संभावना थी अब वह भी मारा जा चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इससे पहले मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा कहा था कि अमेरिका मारे गए आईएसआईएस प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी के उत्तराधिकारियों के बारे में जानता है और उन पर नजर रख रहा है। 

ट्रंप ने रविवार को घोषणा की थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों की कार्रवाई में मारा गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की घोषणा के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।’’ 

Image Source : @realDonaldTrumpDonald Trump

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, इस साल के शुरुआत में अमेरिकी सैनिकों ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मार गिराया था। ट्रंप ने कहा, ‘‘हमजा बिन लादेन को मार गिराना बड़ी उपलब्धि थी लेकिन यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। ओसामा बिन लादेन बहुत बड़ा आतंकवादी था लेकिन लादेन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से बड़ा आतंकवादी बना था। 

वहीं इस व्यक्ति ने पूरे क्षेत्र पर कब्जा करके एक देश बना लिया था जिसे वह ‘खिलाफत’ कहता था और वह यह दोबारा करने का प्रयास कर रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बगदादी की सेहत के बारे में बहुत नहीं सुना था। मैंने सुना था कि उसकी सेहत ठीक नहीं थी लेकिन वह बहुत खौफनाक मौत मरा, यह मैं आपसे कह सकता हूं।’’

Latest World News