A
Hindi News विदेश अमेरिका बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहना 'हिजाब'

बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहना 'हिजाब'

बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहली बार ‘हिजाब’ पहना है और इसकी प्रेरणा अमेरिका की एक मुस्लिम खिलाड़ी से मिली है।

barbie doll wear hijab in america- India TV Hindi barbie doll wear hijab in america

ह्यूस्टन: बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहली बार ‘हिजाब’ पहना है और इसकी प्रेरणा अमेरिका की एक मुस्लिम खिलाड़ी से मिली है। बार्बी डाल के इस नये संस्करण की प्रेरणा तलवारबाज इब्तिहाज मुहम्मद से मिली है जो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला है। ('म्यांमार सैनिकों ने असंख्य रोहिंग्या महिलाओं और लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया है')

मुहम्मद ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की टीम फायल स्पार्धा में कांस्य पदक जीता था। वह हिजाब पहनकर खेलने वाली पहली अमेरिकी ओलंपियन हैं। इसके अलावा ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला है।

बार्बी डाल बनाने वाली कंपनी माटेल ने कहा कि यह डाल अगले साल ऑनलाइन उपलब्ध होगी। मुहम्मद ने कहा था कि उसे लगा कि बाकी मुस्लिम महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिये उसका हिजाब पहनना जरूरी है। बार्बी की ‘शेरो’ डाल में उसे तलवारबाजी की पोषाक पहने, हाथ में हेलमेट लिये और हिजाब पहने दिखाया गया है।

Latest World News