A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में निकाली जा रही बोट परेड, 5 नांव पानी में डूबी

डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में निकाली जा रही बोट परेड, 5 नांव पानी में डूबी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में निकाली जा रही जल-परेड के दौरान पांच नौकाएं डूब गईं।

<p>डोनाल्ड ट्रंप के...- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में निकाली जा रही बोट परेड, 5 नांव पानी में डूबी

ऑस्टिन (अमेरिका): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में निकाली जा रही जल-परेड के दौरान पांच नौकाएं डूब गईं। ट्रैविस काउंटी शेरिफ कार्यालय की क्रिस्टन डार्क के अनुसार ट्रम्प की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के समर्थन में शनिवार को ऑस्टिन के पश्चिम में स्थित एक झील पर परेड निकाली जा रही थी, जिसमें दर्जनों नौकाएं शामिल थीं। इन नौकाओं से तत्काल मदद का संदेश मिला था।

डार्क ने बताया कि 19,000 एकड़ में फैली झील का पानी शांत था लेकिन नौकाओं के ठसाठस भरे होने के कारण ऊंची-ऊंची लहरें उठीं और यह घटना हुई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को घटना के पीछे किसी साजिश के सबूत नहीं मिले हैं।

डार्क ने बताया कि तीन नौकाओं को निकाल लिया गया है और अन्य दो अब भी फंसी हैं।

Latest World News