A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत में चाइनीज ऐप्स पर बैन का अमेरिका ने किया स्वागत, माइक पॉम्पियो ने कही ये बात

भारत में चाइनीज ऐप्स पर बैन का अमेरिका ने किया स्वागत, माइक पॉम्पियो ने कही ये बात

भारत सरकार द्वारा चीन की 59 ऐप्स पर बैन लगाने के फैसले का अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले पर कहा कि भारत का एप्स को हटाने का दृष्टिकोण भारत की संप्रभुता को बढ़ावा देगा 

भारत में चाइनीज ऐप्स पर बैन का अमेरिका ने किया स्वागत, माइक पॉम्पियो ने कही ये बात- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE PHOTO भारत में चाइनीज ऐप्स पर बैन का अमेरिका ने किया स्वागत, माइक पॉम्पियो ने कही ये बात

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा चीन की 59 ऐप्स पर बैन लगाने के फैसले का अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले पर कहा कि भारत का एप्स को हटाने का दृष्टिकोण भारत की संप्रभुता को बढ़ावा देगा और   राष्ट्र अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा। भारत की तरफ से चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाने का मामला इन दिनों पूरी दुनिया में गरमाया हुआ है। वहीं चीन की सरकार ने भारत को अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देकर इसपर विचार करने के लिए कहा है। 

आपको बता दें कि कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश और लगातार अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने की घटनाएं चरम पर हैं।  15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों की शहादत के बाद ये मामला काफी बढ़ गया है। वहीं देश के अंदर जनता की तरफ से लगातार चीनी समानों के बहिष्कार की मांग भी उट रही थी। वहीं इन ऐप्स की गतिविधियां भी संदिग्ध पाई गई थी। इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए भारत सरकार चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया।

Latest World News