A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में कामबंदी को खत्म करने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच समझौता

अमेरिका में कामबंदी को खत्म करने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच समझौता

अमेरिकी कांग्रेस के विपक्षी डेमोक्रेट्स आव्रजन पर चर्चा करने के लिए आज रिपब्लिकन के साथ एक समझौते पर पहुंच गए। यह समझौता संघीय सरकार की कामकाज बंदी को खत्म करने के लिए किया गया जो पिछले तीन दिन से जारी थी।

Compromise between Republicans and Democrats to end cadres...- India TV Hindi Compromise between Republicans and Democrats to end cadres in America

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस के विपक्षी डेमोक्रेट्स आव्रजन पर चर्चा करने के लिए आज रिपब्लिकन के साथ एक समझौते पर पहुंच गए। यह समझौता संघीय सरकार की कामकाज बंदी को खत्म करने के लिए किया गया जो पिछले तीन दिन से जारी थी। (UN की निगरानी समिति को हाफिज सईद तक नहीं पहुंचने देगा पाकिस्तान: रिपोर्ट )

अब सरकार संभवत: कल से फिर से काम कर सकेगी। सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सांसद पिछले दो हफ्तों से संघीय सरकार के व्यय विधेयक को पारित कराने का प्रयास कर रहे थे।

इस जरूरी विधेयक को कानून की शक्ल देने के लिए इसके आज अमेरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस की मेज पर पहुंच सकने की उम्मीद है ताकि संघीय सरकार का काम-काज शुरू हो सके।

Latest World News