A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में मौत का आंकड़ा 70 हजार के करीब, 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 70 हजार के करीब, 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें

जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1,015 लोगों की मौत हुई है।

<p>Coronavirus</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus

कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है, लेकिन यह बीमारी अमेरिका के लिए काल साबित हुई है। यहां कोरोना के चलते दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां मौत का आंकड़ा 70 हजार के करीब पहुंच चुका है। जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1,015 लोगों की मौत हुई है। हालांकि यह आंकड़ा थोड़ा राहत भरा हो सकता है। पिछले कई दिनों से हर रोज यहां 1500 से 2000 से ज्यादा मौतें हो रही थीं।

कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े पेश करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में अब तक 1,212,835 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक 69,921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 16,050 लोग इस समय गंभीर अवस्था में अस्पतालों में भर्ती हैं। अमेरिका में सबसे खराब हालात न्यूयॉर्क से हैं। यहां अब तक 24,944 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 327,374 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। 

दुनिया में इस समय कोरोना के कहर की बात करें तो अब तक 3,645,320 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 252,393 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 29,079 मौतें इटली में हुई हैं। इसके बाद 28,734 मौतें ब्रिटेन में सामने आई हैं। वहीं स्पेन में 25,428 और फ्रांस में 25,201 लोगों की मौत हुई है। 

Latest World News