A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका ने चीन के खिलाफ अब तक के सबसे कड़े कदम उठाए

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका ने चीन के खिलाफ अब तक के सबसे कड़े कदम उठाए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार ने व्यापार में चीन के अनुचित व्यवहार को समाप्त कराने के लिए ‘अब तक के सबसे कड़े’ कदम उठाए हैं।

Donald Trump, America, China, trade- India TV Hindi Image Source : PTI Donald Trump says America has taken toughest-ever action on China's unfair trade practices

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार ने व्यापार में चीन के अनुचित व्यवहार को समाप्त कराने के लिए ‘अब तक के सबसे कड़े’ कदम उठाए हैं। ट्रंप इस साल जून से अपने यहां चीन से आने वाले माल पर धीर धीरे आयात शुल्क बढ़ा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ओहियो में एक चुनावी रैली में कहा कि चीन की अनुचित व्यापारिक गतिविधियों को रोकने के लिए हमने अब तक के सबसे कड़ कदम उठाए हैं। श्रोताओं ने उनकी इस बात पर खुशी प्रकट की।

ट्रंप ने अपनी चीन नीति को अपने प्रशासन की सबसे बड़ी उपलब्धियों के रूप में गिनाया और कहा कि इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने एवं रोजगार के सृजन में मदद मिली है। चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार में अमेरिका का आयात उसके निर्यात से 500 अरब डालर के बरारब कम है।

ट्रंप का कहना है कि इस तरह का व्यापार लंबे समय तक नहीं टिक सकता। उन्होंने चीन से आयात किए जाने वाले 250 अरब डालर के माल पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगा दिया है। साथ ही अमेरिका ने चीन से परमाणु प्रौद्योगिकी के व्यापार पर भी कई अंकुश लगा दिए हैं।

Latest World News