A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति, PM मोदी की तर्ज पर कहा-'अमेरिका फर्स्ट'

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति, PM मोदी की तर्ज पर कहा-'अमेरिका फर्स्ट'

डोनाल्ड ट्रंप ने एक भव्य कार्यक्रम में अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। अमेरिका के चीफ जस्टिस ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

Donald Trump- India TV Hindi Image Source : AP Donald Trump

वाशिंग्टन डीसी: डोनाल्ड ट्रंप ने एक भव्य कार्यक्रम में अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। अमेरिका के चीफ जस्टिस ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। कैपटिल हिल पर ट्रंप के शपथ ग्रहण सामरोह में करीब 8 लाख लोग शामिल हुए। ​इस अवसर पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि मेरी सरकार जनता की सरकार है। उन्होंने गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने का वादा किया। 

डोनाल्ड ट्रंप का भाषण 

  • हम दूसरों को अपनी नौकरियां चुराने नहीं देंगे
  • अमेरिका की नौकरियां बाहर नहीं जाने दूंगा
  • अमेरिका का हित सबसे ऊपर
  • बाय अमेरिका, हायर अमेरिका
  • इस्लामिक आतंकवाद का नामोनिशान खत्म करेंगे
  • हम लोगों के सपने को वापस लाएंगे
  • नए रोड, रेलवे और एयरपोर्ट का निर्माण करेंगे
  • हम अपने देश को अमेरिकी लोगों के साथ मिलकर निर्माण करेंगे
  • हम अमेरिकी लोगों को हायर करेंगे
  • ​अमेरिकी सामान खरीदो, अमेरिकियों को नौकरी दो

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने  ट्वीट किया कि अमेरिका के राजनीतिक और आर्थिक यथास्थिति को बदलने का काम आरंभ हो रहा है। 

Latest World News