A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रम्प बतौर वेतन सिर्फ 1 डॉलर लेंगे, छुट्टी नहीं लेंगे

ट्रम्प बतौर वेतन सिर्फ 1 डॉलर लेंगे, छुट्टी नहीं लेंगे

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रपति को मिलने वाले 400,000 डॉलर के वेतन के बजाय पूरे साल भर में बतौर वेतन केवल एक डॉलर लेंगे और छु्ट्टियां नहीं लेंगे।

donald trump to take 1 dollar as salary but will not take...- India TV Hindi donald trump to take 1 dollar as salary but will not take leaves

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रपति को मिलने वाले 400,000 डॉलर के वेतन के बजाय पूरे साल भर में बतौर वेतन केवल एक डॉलर लेंगे और छु्ट्टियां नहीं लेंगे।

वेतन के बारे में पूछे जाने पर 70 वर्षीय ट्रम्प ने बताया नहीं, मैं वेतन नहीं लेने वाला हूं। मैं यह नहीं ले रहा हूं। उन्होंने इसके साथ ही अपने उस वादे की पुष्टि की जो सितंबर माह में चुनाव प्रचार के लिए बनाये गये एक वीडियो में उन्होंने किया था।

उन्होंने कल सीबीएस के कार्यक्रम 60 मिनट में साक्षात्कार के दौरान कहा मेरे विचार से मुझे एक डॉलर वेतन लेकर नियम का पालन करना है, इसलिए मैं साल में बतौर वेतन एक डॉलर लूंगा।

ट्रम्प ने कहा कि वह नहीं जाानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है। उन्होंने कहा कि वह छुट्टी भी नहीं लेंगे।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा हमारे पास बहुत काम है। बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं। अपने लिए छुट्टियों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा मैं यह करना चाहता हूं। हमें करों की दर घटानी है। हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे। मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियों करेंगे।

मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया। चुनाव के नतीजों से कई लोग हतप्रभ रह गए क्योंकि रायशुमारियों के परिणाम डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के पक्ष में जाने के बाद उन्हें हिलेरी के जीतने की उम्मीद थी।

Latest World News