A
Hindi News विदेश अमेरिका माइक पोम्पियो का बड़ा बयान, कहा- पूरी दुनिया चीन के खिलाफ एकजुट होना शुरू हो गई है

माइक पोम्पियो का बड़ा बयान, कहा- पूरी दुनिया चीन के खिलाफ एकजुट होना शुरू हो गई है

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ड्रैग के अनुचित रुख के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होना शुरू हो गई है।

Mike Pompeo Unite Against China, US Military China, US China India Threat, US Asia China Threat- India TV Hindi Image Source : AP FILE माइक पोम्पियो ने चीन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ड्रैग के अनुचित रुख के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होना शुरू हो गई है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ड्रैग के अनुचित रुख के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होना शुरू हो गई है। उन्होंने साथ ही कहा कि हर मोर्चे पर चीन को पीछे धकेलने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश अमेरिका के साथ साझेदारी कर रहे हैं। अमेरिका वीजा पाबंदियों, प्रतिबंधों और अन्य माध्यमों से चीन दबाव बढ़ा रहा है जिससे दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के पहले से तल्ख रिश्तों में और कड़वाहट आई है।

‘फॉक्स न्यूज’ को मंगलवार को दिए एक इंटरव्यू में पोम्पियो क ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप देख रहे हैं कि इस मूल समझ को लेकर पूरी दुनिया एकजुट होना शुरू हो गई है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी निष्पक्ष, परस्पर और पारदर्शी तरीके से प्रतिस्पर्धा करने से इनकार करने जा रही है।’ भारत द्वारा कथित तौर पर दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत भेजे जाने से जुड़े सवाल पर पोम्पियो ने कहा, इसलिए चाहे वह भारत में हमारे दोस्त हों, ऑस्ट्रेलिया में हमारे दोस्त हों, जापान या दक्षिण कोरिया में हमारे दोस्त हों, वो सभी अपने लोगों, अपने देश को होने वाले खतरे देख रहे हैं।’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा, ‘और आप इन सभी को चीन को पीछे धकेलने के लिए अमेरिका के साथ साझेदारी करते हुए देखेंगे, हर उस मोर्चे पर जिसके बारे में हमने आज शाम बात की।’ चीन का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ अमेरिकी रिश्तों के महत्व के सवाल पर पोम्पियो ने कहा, ‘यह अहम है कि इस जंग में हमारे पास दोस्त और सहयोगी हैं। हमने इसके लिए 2 साल से काम किया है। हमनें वास्तविक प्रगति की है। आपने हुआवेई से बहुत से लोगों को पलटते देखा होगा। आपने उन्हें खतरे को महसूस करते देखा होगा।’

Latest World News