A
Hindi News विदेश अमेरिका Facebook की बड़ी कार्रवाई, डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में पोस्ट करने वाले सैकड़ों फर्जी अकाउंट हटाए

Facebook की बड़ी कार्रवाई, डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में पोस्ट करने वाले सैकड़ों फर्जी अकाउंट हटाए

Facebook ने बताया कि इन अकाउंट्स से ऐसे समाचार पर टिप्पणी की जाती थी जो अक्सर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में होती थीं।

Donald Trump, Donald Trump Facebook, Donald Trump Facebook Fake Accounts- India TV Hindi Image Source : AP FILE Facebook ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में पोस्ट करने वाले सैकड़ों फर्जी अकाउंट हटा दिए हैं।

मेनलो पार्क: फेसबुक ने ऐसे 276 अकाउंट हटा दिए हैं जिनका इस्तेमाल फर्जी तौर पर दक्षिणपंथी अमेरिकी लोगों के रूप में किया जाता था। Facebook ने गुरुवार को बताया कि इन अकाउंट्स से ऐसे समाचार पर टिप्पणी की जाती थी जो अक्सर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में होती थीं। इसके साथ ही कंपनी ने एरिजोना की एक डिजिटल कम्युनिकेशन कंपनी पर भी स्थाई प्रतिबंध लगा दिया जिसके बारे में उसका कहना है कि इन फर्जी अकाउंट के पीछे इस कंपनी का हाथ है।

पिछले महीने ‘दि वॉशिंगटन पोस्ट’ ने रिपोर्ट दी थी कि ट्रंप समर्थक समूह ‘टर्निंग पॉइंट ऐक्शन’ किशोरों को समन्वित रूप से समर्थनकारी संदेश भेजने के लिए पैसे दे रहा है जो Facebook के नियमों का उल्लंघन है। फेसबुक और ट्विटर ऐसे फर्जी अकाउंट हटाते रहती हैं जो अमेरिकी राजनीतिक विमर्श में दखल देकर चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास करते हैं। 

जिन अकाउंट के नेटवर्क को फेसबुक ने हटाया है वे मध्यावधि चुनाव से पहले 2018 में सक्रिय हुए थे और जून तक निष्क्रिय थे। लेकिन तब से इन अकाउंट ने कोरोना वायरस महामारी, डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके उम्मीदवार जो बाइडेन की आलोचना, रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप तथा अन्य नेताओं की सराहना जैसे विषयों पर सक्रियता दिखाई। Facebook का मानना है कि ये अकाउंट ऐरिजोना की कंपनी रैली फोर्ज चला रही थी।

फेसबुक ने कहा, ‘इस नेटवर्क के पीछे जो लोग हैं उन्होंने अपनी पहचान और समन्वित कामों को छिपाने के प्रयास किए लेकिन हमारी जांच में पता चला कि इनका संबंध रैली फोर्ज से है।’ इसमें यह भी कहा गया कि रैली फोर्ज टर्निंग पाइंट यूएसए के लिए काम करती है। संगठन की ओर से आए बयान के मुताबिक यह काम स्वतंत्र राजनीतिक एक्शन समिति टर्निंग पॉइंट ऐक्शन द्वारा किया गया। टर्निंग पॉइंट ऐक्शन ने कहा कि किसी भी तरह की गलतफहमी दूर करने के लिए वह इस बारे में फेसबुक के साथ मिलकर काम करेगी।

Latest World News