A
Hindi News विदेश अमेरिका FBI ने विमान मेें योग, ध्यान करने पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया

FBI ने विमान मेें योग, ध्यान करने पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया

अपनी सीट पर बैठने की बजाय योग करने की इच्छा रखने वाले एक हिंसक यात्री की वजह से जापान जा रहे एक विमान को हवाई लौटना पड़ा।

fbi arrests passenger for doing yoga on board- India TV Hindi fbi arrests passenger for doing yoga on board

होनोलुलू: अपनी सीट पर बैठने की बजाय योग करने की इच्छा रखने वाले एक हिंसक यात्री की वजह से जापान जा रहे एक विमान को हवाई लौटना पड़ा। FBI ने एक आपराधिक शिकायत में कहा कि यूनाइटेड एयरलाइंस के इस विमान ने 26 मार्च को होनोलुलू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से नरिता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी थी। पायलट ने विमान को तब वापस मोड़ लिया जब उसे पता चला कि ह्योंताई पाई नाम का यात्री चालक दल के सदस्यों पर चिल्ला रहा था और अपनी पत्नी को धक्का दे रहा था ।

पाई ने FBI को बताया कि वह खाना खाने के दौरान अपनी सीट पर नहीं बैठना चाहता था इसलिए वह विमान के पिछले हिस्से में योग और ध्यान करने के लिए गया। जब उसकी पत्नी और विमान के परिचारकों ने उससे अपनी सीट पर वापस आने को कहा तो उसे गुस्सा आ गया।

शिकायत में कहा गया है, पाई ने अपनी पत्नी को इसलिए धक्का दिया क्योंकि वह उसे रोकने का प्रयास कर रही थी। उसे लगा कि उसकी पत्नी चालक दल के सदस्यों का पक्ष ले रही है।

अमेरिका के सहायक अटार्नी डैरेन चिंग ने आज पाई की हिरासत की सुनवाई के दौरान कहा कि उसने विमान में सवार यात्रियों और उसे सीट तक लाने का प्रयास करने वालों को धक्का दिया और काटने का प्रयास किया। शिकायत के मुताबिक उसने यात्रियों को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि दुनिया में कोई भगवान नहीं है।

Latest World News