A
Hindi News विदेश अमेरिका FBI ने की ट्रंप के प्रचार सलाहकार और रूस के बीच संबंझों के जांच

FBI ने की ट्रंप के प्रचार सलाहकार और रूस के बीच संबंझों के जांच

एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार सलाहकार कार्टर पेज के बारे में गत वर्ष इन आशंकाओं को लेकर जांच की थी कि हो सकता है कि उन्होंने रूस के लिए काम किया हो।

fbi- India TV Hindi fbi

वाशिंगटन: एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार सलाहकार कार्टर पेज के बारे में गत वर्ष इन आशंकाओं को लेकर जांच की थी कि हो सकता है कि उन्होंने रूस के लिए काम किया हो। वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर में कल कहा गया कि यह इसकी पहली पुष्टि है कि सरकार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम की निगरानी की। एफबीआई ने पेज के संचार की निगरानी के लिए अति गोपनीय विदेश गुप्तचर निगरानी अदालत से एक वारंट हासिल किया था।

तथाकथित एफआईएसए वारंट तब जारी किया गया जब एफबीआई ने अदालत को बताया कि यह मानने का संभावित कारण है कि मास्को आधारित पूर्व बैंकर रूस के लिए काम कर रहा था। एफआईएसए वारंट कभी सार्वजनिक नहीं किये जाते और वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अज्ञात सू़त्रों एवं अन्य अधिकारियों के हवाले से दी। एफबीआई ने इस खबर की पुष्टि करने के अनुरोधों पर कोई जवाब नहीं दिया।

 

 

Latest World News