A
Hindi News विदेश अमेरिका कैलिफोर्निया की पहली महिला पोस्टमास्टर बनी भारतीय-अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल

कैलिफोर्निया की पहली महिला पोस्टमास्टर बनी भारतीय-अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल

लॉस एंजिलिस: भारतीय-अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के साक्रामेंटो में पोस्टमास्टर का पद दिया गया है। 166 वर्षों के इतिहास में वह इस पद को पाने वाली पहली महिला हैं। अमेरिकी डाक

पहली महिला...- India TV Hindi पहली महिला पोस्टमास्टर बनी भारतीय-अमेरिकी

लॉस एंजिलिस: भारतीय-अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के साक्रामेंटो में पोस्टमास्टर का पद दिया गया है। 166 वर्षों के इतिहास में वह इस पद को पाने वाली पहली महिला हैं। अमेरिकी डाक सेवा के अनुसार, ग्रेवाल ने तीन सितंबर को साक्रामेंटो की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ली। अमेरिकी डाक सेवा ने एक बयान में कहा, साक्रामेंटो के पहले पोस्टमास्टर हेनरी ई. रॉबिन्सन वर्ष 1849 के कदमों पर चलते हुए जगदीप ग्रेवाल शहर को सेवा देने वाली 29वीं पोस्टमास्टर होंगी।
ग्रेवाल ने 1988 में एक लिपिक के रूप में डाक सेवा विभाग में काम शुरू किया था। उन्होंने एक बयान में कहा, हम सिर्फ संयुक्त प्रयासों के जरिए ही लोगों को बेहतरीन सेवा मुहैया कराने और मूल्यों को कम रखने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

Latest World News