A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों पर हमला करना युवतियों पर पड़ा भारी, लगा घृणा अपराध का आरोप

डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों पर हमला करना युवतियों पर पड़ा भारी, लगा घृणा अपराध का आरोप

डेलावेयर में डेमोक्रिटक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाहर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर सात साल के एक बच्चे और उसकी मां से दो युवतियों ने बहस की और उनसे 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' वाली टोपी छीन ली, जिसके बाद इन दो महिलाओं पर घृणा अपराध का मुकदमा चलाया जा रहा है। 

डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों पर हमला करना युवतियों पर पड़ा भारी, लगा घृणा अपराध का आरोप- India TV Hindi Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों पर हमला करना युवतियों पर पड़ा भारी, लगा घृणा अपराध का आरोप

डोवर (अमेरिका): डेलावेयर में डेमोक्रिटक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाहर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर सात साल के एक बच्चे और उसकी मां से दो युवतियों ने बहस की और उनसे 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' वाली टोपी छीन ली जिसके बाद इन दो महिलाओं पर घृणा अपराध का मुकदमा चलाया जा रहा है। 

मंगलवार को ग्रांड ज्यूरी ने ओलिविया विंस्लो और कैमरीन एमी पर लूट, षड्यंत्र, घृणा अपराध और एक बच्चे की सलामती को खतरे में डालने समेत गुंडागर्दी के आरोप लगाए। ये दोनों महिलाएं 21 साल की हैं। 

वहीं, एमी पर टोपी वापस लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति पर हमला करने, बच्चे की मां पर हमला करने और बच्चे को अक्रामक तरीके से छूने के आरोप भी लगे हैं। 

डेलवेयर की अटॉर्नी जनरल कैथलीन जेनिंग्स ने कहा, '' हिंसा किसी रूप में स्वीकार्य नहीं है और किसी व्यक्ति-बच्चे- को उसके विचार के लिए नुकसान पहुंचाना, हमारे देश के उस सिद्धांत का उल्लंघन है, जिस पर हमारा देश बना है।'' 

इस घटना का वीडियो 'स्टूडेंट्स फॉर ट्रंप' ने ऑनलाइन पोस्ट किया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया । यह घटना 20 अगस्त को विलमिंग्टन रिवरफ्रंट 
रेस्तरां के बाहर की है।

Latest World News