A
Hindi News विदेश अमेरिका 20 जनवरी के बाद भी जारी रहेगी PMO-व्हाइट हाउस के बीच की हॉटलाइन

20 जनवरी के बाद भी जारी रहेगी PMO-व्हाइट हाउस के बीच की हॉटलाइन

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वर्ष 2015 में स्थापित हॉटलाइन 20 जनवरी के बाद भी जारी रहेगी।

hotline between pmo and white house to continue after 20th...- India TV Hindi hotline between pmo and white house to continue after 20th january as well

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वर्ष 2015 में स्थापित हॉटलाइन 20 जनवरी के बाद भी जारी रहेगी। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना कार्यभार 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप को सौंप देंगे जो देश के नये राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने जा रहे हैं। सरकार के प्रमुखों के बीच संचार के लिए स्थापित की गई एक सीधी टेलिफोन लाइन को हॉटलाइन कहते हैं।

ओबामा प्रशासन के आठ वर्षों के दौरान केवल यही एक नयी हॉटलाइन स्थापित की गई थी और यह जो भारत और अमेरिका के बीच गहरे होते संबंधों की प्रतीक है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, अगर इस तरह की चीजें बंद की जाएंगी तो मुझे बहुत हैरानी होगी। उन्होंने कल एक सवाल के जवाब में कहा, आमतौर पर इस तरह की चीजों को किसी एक राष्ट्रपति के कार्यकाल के बाद भी जारी रखा जाता है।

हॉटलाइन स्थापित करने के निर्णय को उस समय अंतिम रूप दिया गया था जब ओबामा ने वर्ष 2015 में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भारत की ऐतिहासिक यात्रा की थी।

Latest World News