A
Hindi News विदेश अमेरिका पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- हमारा पड़ोसी नफरत को अपनी नीति बना रहा हैं

पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- हमारा पड़ोसी नफरत को अपनी नीति बना रहा हैं

ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NRG स्टेडियम पहुंचे। प्रधानमंत्री के स्टेडियम में पहुंचने पर 'मोदी मोदी' के नारे सुनने को मिले। मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में 50000 से ज्यादा लोग मौजूद है।

<p>Narendra Modi in America</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Narendra Modi in America

ह्यूस्टन: ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप NRG स्टेडियम पहुंचे। प्रधानमंत्री के स्टेडियम में पहुंचने पर 'मोदी मोदी' के नारे सुनने को मिले। मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारतीय-अमेरिका समुदाय से परिचय कराते हुए उन्हें विशेष व्यक्ति बताया। डोनाल्ड ट्रम्प ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका का सबसे बड़ा, सबसे सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि वह भारत के लिए असाधारण काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां मोदी के साथ हूं, मोदी अमेरिका के सबसे सच्चे दोस्त है।

Latest World News

Live updates : HOWDY MODI LIVE

  • 12:03 AM (IST)

    भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं। हमने नए challenges तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है। देश की इन्हीं भावनाओं पर मैंने कुछ दिन पहले लिखा था कि वो जो मुश्किलों का अंबार में वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:02 AM (IST)

    अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:02 AM (IST)

    भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, जिनसे खुद अपना देश नहीं संभल रहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:02 AM (IST)

    अब भारत के संविधान ने जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए हैं, वहीं अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं। वहां की महिलाओं-बच्चों-दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:55 PM (IST)

    देश के सामने 70 साल से एक और बड़ा Challenge था जिसे कुछ दिन पहले भारत ने Farewell दे दिया है। आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रहीं थीं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:50 PM (IST)

    तेज विकास का प्रयास कर रहे किसी भी देश में, अपने नागरिकों के लिए वेलफेयर स्कीम्स आवश्यक होती है। जरूरतमंद नागरिकों के लिए वेलफेयर स्कीम चलाने के साथ-साथ नए भारत के निर्माण के लिए कुछ चीजों को फेयरवेल भी दिया जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:42 PM (IST)

    बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने मिलकर हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं, जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Image Source : PTIPrime Minister Narendra Modi

  • 11:37 PM (IST)

    विविधता में एकता, यही हमारी धरोहर है, यही हमारी विशेषता है। भारत की यही Diversity हमारी Vibrant Democracy का आधार है। यही हमारी शक्ति है, यही हमारी प्रेरणा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:36 PM (IST)

    सिर्फ भाषा ही नहीं, हमारे देश में अलग-अलग पंथ, दर्जनों संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा,अलग-अलग मौसम-ऋतु चक्र इस धरती को अद्भुत बनाते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:36 PM (IST)

    हमारी Liberal और Democratic Society की बहुत बड़ी पहचान हैं ये भाषाएं, सदियों से हमारे देश में दर्जनों भाषाएं, सैकड़ों बोलियां, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं, और आज भी करोड़ों लोगों की मातृभाषा बनी हुई हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     

  • 11:29 PM (IST)

    आज जो यहां माहौल है वह केवल अंकगणित तक सीमित नहीं है। हम यहां एक नई हिस्ट्री और नई कैमिस्ट्री बनते हुए देख रहे है: पीएम नरेंद्र मोदी

    President Donald Trump stands on stage with Indian Prime Minister Narendra Modi

  • 11:26 PM (IST)

    यह माहौल अविश्वसनीय-अकल्पनीय, अब नई हिस्ट्री और केमेस्ट्री बनेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 11:22 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि आज हम सभी बहादुर अमेरिकी और भारतीय सैन्य सेवा सदस्यों का सम्मान करते हैं जो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मिलकर काम करते हैं। हम निर्दोष नागरिकों को कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  • 11:20 PM (IST)

    आज हमारे संबंध पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत हैं और हम लोकतंत्र की प्रतिबद्धता से बंधे हुए हैं: डोनाल्ड ट्रम्प

  • 11:19 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया मजबूत, फलता-फूलता और संप्रभु भारत देख रही है: डोनाल्ड ट्रम्प

  • 11:10 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि पीएम मोदी की समर्थक विकास नीतियों के परिणामस्वरूप भारत ने लगभग 300 मिलियन लोगों को गरीबी रेखा से उपर उठा लिया है और यह एक अविश्वसनीय संख्या है।

  • 11:08 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय समुदाय को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप हमारी संस्कृति को समृद्ध बनाते हैं, आपने अमेरिका के लिए काफी योगदान दिया है।

  • 11:07 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका का सबसे बड़ा, सबसे सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि वह भारत के लिए असाधारण काम कर रहे हैं।

  • 11:05 PM (IST)

    पीएम मोदी नें डोनाल्ड ट्रम्प के लिए कहा कि हम जब भी मिले हैं ट्रंप हर बार मैत्रीपूर्ण और ऊर्जावान रहे हैं। मैं उनकी नेतृत्व की भावना और अमेरिका के प्रति जुनून के लिए भी उनकी प्रशंसा करता हूं।

  • 11:02 PM (IST)

  • 11:02 PM (IST)

  • 10:59 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी भारत के लिए शानदार काम कर रहे हैं, करोड़ों लोगों ने मोदी को दोबारा चुना: डोनाल्ड ट्रंप

  • 10:58 PM (IST)

    मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां मोदी के साथ हूं, मोदी अमेरिका के सबसे सच्चे दोस्त: डोनाल्ड ट्रंप

  • 10:55 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारतीय-अमेरिका समुदाय से परिचय कराते हुए उन्हें ‘‘विशेष व्यक्ति’’ बताया।

  • 10:47 PM (IST)

    हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का अभिवादन किया, कहा- ट्रंप को किसी परिचय की जरुरत नहीं।

     

  • 10:39 PM (IST)

    ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच पर पहुंचे। लोगों ने किया जोरदार स्वागत।

  • 10:33 PM (IST)

    ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने NRG स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे।

  • 10:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भव्य स्वागत के लिए ट्वीट के जरिए धन्यवाद दिया।

  • 9:50 PM (IST)

  • 9:40 PM (IST)

    ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए NRG स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • 9:40 PM (IST)

    हाउडी मोदी कार्यक्रम में मंच पर मौजूद हैं अमेरिकी सांसद, भारतीय समुदाय के योगदान को याद कर रहे हैं।

  • 9:28 PM (IST)

    थोड़ी देर में मंच पर पहुंचने वाले हैं नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
     

  • 9:26 PM (IST)

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में व्यापार से संबंधित कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं: टेक्सस के सांसद जॉन कॉर्निन

  • 9:09 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और ट्वीट कर लिखा- भारतीय समुदाय से मिलने के लिए उत्सुक हूं।

  • 8:53 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा ''यह निश्चित रूप से एक महान दिन होगा! बहुत जल्द आपसे मिलने की उम्मीद है''

  • 8:23 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने से ह्यूस्टन में मिलने से पहले ट्वीट कर कहा 'मैं ह्यूस्टन में मेरे दोस्त (नरेंद्र मोदी) के साथ होऊंगा। टेक्सास में एक अच्छा दिन होगा!'

  • 8:19 PM (IST)

    ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में सांस्कृतिक समारोह की प्रस्तुतियां जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प NRG स्टेडियम में जल्द ही पहुंचने वाले हैं।

  • 6:56 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ह्यूस्टन के लिए हवाई जहाज से रवाना हुए। वह आज बाद में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लेंगे।

  • 6:49 PM (IST)

    'हाउडी मोदी' कार्यक्रम शुरू होने से पहले ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम के अंदर लोगों को गरबा करते हुए देखा गया।

  • 6:46 PM (IST)

  • 6:44 PM (IST)

  • 6:43 PM (IST)