A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-अमेरिकी चुनाव से पहले होगी बड़ी डील

भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-अमेरिकी चुनाव से पहले होगी बड़ी डील

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनके स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। 

भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-अमेरिकी चुनाव से पहले होगी बड़ी डील- India TV Hindi भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-अमेरिकी चुनाव से पहले होगी बड़ी डील

नई दिल्ली: भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि इस दौरे में व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे। अमेरिकी चुनाव से पहले भारत के साथ बड़ी डील होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करते हैं। 

ट्रंप ने ट्वीट किया, “हम भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता करेंगे लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिए रख रहा हूं। हमलोग भारत के साथ बहुत बड़ा समझौता करने वाले हैं। हम वो समझौता भी करेंगे। मुझे नहीं पता कि ये समझौता अमेरिकी चुनाव से पहले होगा या नहीं लेकिन ये सच है कि भारत के साथ हम एक बड़ा समझौता करने वाले हैं।“

ट्रंप ने आगे कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझसे कहा है कि करीब 70 लाख लोग एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक सड़क के दोनों तरफ स्वागत के लिए खड़े रहेंगे। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है। मैं इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हूं। ये दौरा बेहद ही रोमांचक होने वाला है।“

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनके स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। अहमदाबाद की सड़कें नमस्ते ट्रंप पोस्टर और पेंटिंग से पट गई हैं। बड़े बड़े बैनर के अलावा दीवारों को अमेरिका-भारत और नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की पेंटिंग से रंग दिया गया है।

Latest World News