A
Hindi News विदेश अमेरिका सीटीबीटी को मंजूरी दें भारत, पाकिस्तान और अन्य देश

सीटीबीटी को मंजूरी दें भारत, पाकिस्तान और अन्य देश

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून ने भारत, पाकिस्तान और छह अन्य देशों से सीटीबीटी मंजूर करने की बात कही और साथ ही कहा कि परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया को पाने के लिहाज

सीटीबीटी को मंजूरी...- India TV Hindi सीटीबीटी को मंजूरी दें भारत, पाकिस्तान और अन्य देश

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून ने भारत, पाकिस्तान और छह अन्य देशों से सीटीबीटी मंजूर करने की बात कही और साथ ही कहा कि परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया को पाने के लिहाज से संधि में शामिल होना नींव का अनिवार्य पत्थर है।

परमाणु परीक्षणों के विरूद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर महासभा की अनौपचारिक बैठक में उन्होंंने कहा, इस अंतरराष्ट्रीय दिवस, पर मैं बचे हुए सभी राष्ट्रों से संधि पर हस्ताक्षर करने और उसे मंजूरी करने का अनुरोध दोहराता हूं। विशेष रूप से इसके प्रभाव में आने के लिए अनिवार्य आठ देश... चीन, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मिस्र, भारत, ईरान, इस्राइल, पाकिस्तान और अमेरिका हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही कहा कि परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया को पाने के लिहाज से संधि में शामिल होना नींव का अनिवार्य पत्थर है।

Latest World News