A
Hindi News विदेश अमेरिका विद्युतीकरण के क्षेत्र में शानदार काम कर रही है मोदी सरकार: विश्व बैंक

विद्युतीकरण के क्षेत्र में शानदार काम कर रही है मोदी सरकार: विश्व बैंक

विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकॉनमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत में 85 फीसदी जनसंख्या तक बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंकड़ा भारत सरकार के दावे से अधिक है। उन्होंने कहा, 'यह आपको हैरत में डाल सकता है, सरकार अभी 80 फीसदी घरों में ही बिजली पहुंचने की बात कह रही है।'

India's electrification effort even better than PM Modi's claims: World Bank- India TV Hindi विद्युतीकरण के क्षेत्र में शानदार काम कर रही है मोदी सरकार: विश्व बैंक

वाशिंगटन: विश्व बैंक ने कहा है कि भारत ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में ‘ बहुत अच्छा ’ काम किया है और देश की 80 प्रतिशत आबादी तक बिजली पहुंच गयी है। विश्व बैंक की इस सप्ताह जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2016 के मध्य भारत ने प्रतिवर्ष तीन करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध करायी। विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकोनॉमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत की 15 फीसदी जनसंख्या अब भी बिजली के पहुंच से दूर है। उन्होंने कहा पूरी दुनिया के विद्युतीकरण के 2030 के लक्ष्य तक भारत शेष आबादी तक भी बिजली पहुंचाने में कामयाब रहेगा।

विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकॉनमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत में 85 फीसदी जनसंख्या तक बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंकड़ा भारत सरकार के दावे से अधिक है। उन्होंने कहा, 'यह आपको हैरत में डाल सकता है, सरकार अभी 80 फीसदी घरों में ही बिजली पहुंचने की बात कह रही है।'

फोस्टर ने कहा कि पूरी दुनिया के विद्युतीकरण के 2030 के लक्ष्य तक भारत शेष आबादी तक भी बिजली पहुंचाने में कामयाब रहेगा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश और केन्या में विद्युतीकरण की गति भारत के मुकाबले अधिक है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब एक हफ्ते से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी गांवों के विद्युतीकरण की घोषणा की थी।

Latest World News