A
Hindi News विदेश अमेरिका PM Modi @ G20 Summit: पीएम मोदी ने किया ऐलान- 'भारत 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा'

PM Modi @ G20 Summit: पीएम मोदी ने किया ऐलान- 'भारत 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि भारत अपने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वर्ष 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

<p>G20</p>- India TV Hindi G20

ब्यूनस आयर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि भारत अपने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वर्ष 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने यह ऐलान किया। उनहोंने कहा कि जी-20 का अगला शिखर सम्मेलन 2021 में इटली में होना था लेकिन हमने इटली से आग्रह किया कि 2021 की जगह यह शिखर सम्मेलन 2022 में भारत में आयोजित हो। हमारे आग्रह को इटली ने स्वीकार कर लिया और मैं दुनिया के नेताओं को 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की तथा सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास समेत भारत-यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। 

भारत और यूरोपीय संघ ने नवंबर में ब्रसेल्स में हुए भारत-ईयू वार्षिक आतंकवाद रोधी और राजनीतिक संवाद के दौरान आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ से प्रभावी तौर पर निपटने में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया था।

Latest World News