A
Hindi News विदेश अमेरिका जानें, कौन था अमेरिका में 50 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला जेम्स पैडॉक

जानें, कौन था अमेरिका में 50 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला जेम्स पैडॉक

लास वेगस में एक हथियारबंद हमलावर ने एक कसीनो में चल रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट को मातम में बदल दिया। हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 50 लोगों की हत्या कर दी...

Stephen Paddock | Twitter Photo- India TV Hindi Stephen Paddock | Twitter Photo

लास वेगस: अमेरिका के इतिहास में सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक सोमवार घटित हुई। लास वेगस में एक हथियारबंद हमलावर ने एक कसीनो में चल रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट को मातम में बदल दिया। हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 50 लोगों की हत्या कर दी। इसके अलावा 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बाद में हमलावर को मार गिराया जिसकी पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के रूप में हुई है। जबकि मारिलोउ डैनली नाम की एशियाई महिला को उसकी सहयोगी बताया जा रहा है। आइए, जानते हैं कौन था स्टीफन पैडॉक:

64 वर्षीय स्टीफन नेवादा का रहने वाला था। लास वेगस नेवादा राज्य का ही हिस्सा है। वह नेवादा में स्थित अपने गांव मेसक्विट में रह रहा था। मेसक्विट लास वेगस से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस के मुताबिक, उसने इस घटना को अकेले ही अंजाम दिया। हालांकि मारिलोउ डैनली नाम की महिला को उसकी कथित सहयोगी बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह स्टीफन की रूममेट थी। अभी तक स्टीफन का किसी भी आतंकी संगठन से कोई लिंक नहीं मिला है और यह भी नहीं पता चल पाया है कि इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे उसका उद्देश्य क्या था। हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि पैडॉक ने कुछ महीने पहले ही धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपना लिया था।

इस्लामिक स्टेट की दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने ऑनलाइन बयान में कहा, 'लास वेगस हमले को अंजाम देने वाला इस्लामिक स्टेट का एक सिपाही है और उसने जेहादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल देशों से बदला लेने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।' इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि पैडॉक ने कुछ महीने पहले इस्लाम स्वीकार कर लिया था, हालांकि अपने इस दावे के पक्ष में इस्लामिक स्टेट ने कोई सबूत पेश नहीं किया है। 

Marilou Danley | AP Photo

मारिलोउ डैनली। AP Photo

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीफन के खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं था। वहीं मारिलोउ डैनली कथित रूप से इंडोनेशियाई मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बताई जा रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी इस बारे में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं कही। पुलिस के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वह जनवरी 2017 से उसी पते पर रह रही थी जहां स्टीफन पैडॉक रहता था। रेनॉ, नवादा से मारिलोउ डैनली नाम की एक महिला (जिसे यही महिला माना जा रहा है) की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह गैम्बलिंग और कसिनो प्रोफेशनल है। हालांकि इस घटना में उसकी संलिप्तता के बारे में पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा है, ‘गर्व से भरी एक मां और दादी जो जिंदगी को भरपूर जीती है।’

Latest World News