A
Hindi News विदेश अमेरिका Coronavirus in New York City: न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चीन और ब्रिटेन से अधिक हुए

Coronavirus in New York City: न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चीन और ब्रिटेन से अधिक हुए

न्यूयॉर्क शहर की सरकार के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कम से कम 5,695 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,410 से अधिक हो गई है और 27,676 लोग अस्पतालों में भर्ती है।

Coronavirus in New York City, Coronavirus latest update, Coronavirus updates- India TV Hindi Image Source : AP New York City now has more COVID19 cases than China, UK

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोविड-19 वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए हैं और यह संख्या चीन और ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या से भी ज्यादा है। न्यूयॉर्क शहर की सरकार के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कम से कम 5,695 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,410 से अधिक हो गई है और 27,676 लोग अस्पतालों में भर्ती है। शहर में कोरोना वायरस के कारण 6,898 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस के मामले चीन और ब्रिटेन से भी अधिक हो गए हैं।

‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुमान के अनुसार ब्रिटेन में 85,208, चीन में 83,135 और ईरान में 71,686 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अमेरिका में कुल 5,57,300 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 22,000 से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामलों की संख्या 18 लाख से अधिक हो गई है और 1,14,185 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क राज्य में 1,89,000 मामले सामने आए हैं और 9,385 लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा, ‘‘हम जिस शत्रु से लड़ रहे हैं, हमने कभी उसे कम नहीं आंका। कोरोना वायरस खतरनाक है और उसने हमारे सामने ऐसी चुनौतियां पेश की हैं जिनसे आज से पहले हमारा सामना नहीं हुआ।’’ न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 758 लोग इस वायरस के कारण मारे गए हैं।

Latest World News