A
Hindi News विदेश अमेरिका दुनियाभर में Covid-19 के मामले हुए 1.97 करोड़ के पार, 729,000 से अधिक मौतें

दुनियाभर में Covid-19 के मामले हुए 1.97 करोड़ के पार, 729,000 से अधिक मौतें

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1.97 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 729,000 से अधिक हो गई है।

Coronavirus Cases in World- India TV Hindi Image Source : PTI दुनियाभर में Covid-19 के मामले हुए 1.97 करोड़ के पार, 729,000 से अधिक मौतें

वॉशिंगटन: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1.97 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 729,000 से अधिक हो गई है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 19,778,566 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 729,692 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका सबसे अधिक संक्रमण के मामलों 5,044,435 और उससे हुई 162,919 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। वहीं ब्राजील 3,035,422 संक्रमण और 101,049 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (2,153,010) स्थान पर है और उसके बाद रूस (885,718), दक्षिण अफ्रीका (559,859), मेक्सिको (480,278), पेरू (471,012), कोलंबिया (376,870), चिली (373,056), ईरान (326,712), स्पेन (314,362), ब्रिटेन (312,555), सऊदी अरब (288,690), पाकिस्तान (284,121), बांग्लादेश (257,600), इटली (250,566), अर्जेंटीना (246,499), तुर्की (240,804), फ्रांस (235,237), जर्मनी (217,288), इराक (150,115), फिलीपींस (129,913), इंडोनेशिया (125,396), कनाडा (121,362) और कतर (112,947) है।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (52,298), ब्रिटेन (46,659), भारत (43,379), इटली (35,205), फ्रांस (30,327), स्पेन (28,503), पेरू (20,844), ईरान (18,427), रूस (14,903), कोलम्बिया (12,540), दक्षिण अफ्रीका (10,408) और चिली (10,077)हैं।

Latest World News