A
Hindi News विदेश अमेरिका रूस ने प्रभावित किए अमेरिकी चुनाव? ओबामा ने दिए जांच के आदेश

रूस ने प्रभावित किए अमेरिकी चुनाव? ओबामा ने दिए जांच के आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गई कथित हैकिंग की जांच का आदेश दिया है।

Barack Obama | AP Photo- India TV Hindi Barack Obama | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गई कथित हैकिंग की जांच का आदेश दिया है। वाइट हाउस होमलैंड सिक्यॉरिटी और आतंकवाद रोधी सलाहकार लीजा मोनाको ने शुक्रवार को कहा, ‘राष्ट्रपति ने खुफिया विभाग को इस साल की चुनाव प्रक्रिया के दौरान जो भी हुआ, उसकी जांच का आदेश दिया है।’

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरों के मुताबिक, वाइट हाउस के प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने कहा कि जांच 2008 के अमेरिकी चुनाव से शुरू होगी। मोनाको ने कहा कि प्रशासन अपनी जांच का परिणाम सार्वजनिक करने को लेकर सावधानी बरतेगा। वहीं शुल्ज ने कहा कि उनके पास जितनी जानकारी होगी, वे उसे साझा करेंगे। बताया जा रहा है कि सीनेट की खुफिया समिति के सभी डेमोकेट्रिक सांसदों ने ओबामा से मिलकर 8 नवंबर को हुए चुनाव के दौरान रूस की गतिविधियों का खुलासा करने को कहा है।

मोनाको ने कहा कि कोशिश है कि 20 जनवरी को ट्रंप के प्रशासन संभालने से पहले जांच पूरी हो जाए। ओबामा को पदमुक्त होने से पहले इसकी रिपोर्ट मिल जाने की उम्मीद है। वहीं, रूसी सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए इसका प्रमाण मांगा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘हम यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने रूस पर यह आरोप किस आधार पर लगाया है।’ उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्री लावरोव अमेरिकियों को कई बार इसकी पूरी जानकारी देने को कह चुके हैं।’

Latest World News