A
Hindi News विदेश अमेरिका रूस और चीन ने किया वीटो पावर का इस्तेमाल, सीरिया की असद सरकार को बचाया

रूस और चीन ने किया वीटो पावर का इस्तेमाल, सीरिया की असद सरकार को बचाया

न्यूयार्क: हाल ही में सीरियाई सरकार की ओर से रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर रूस और चीन ने अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ-साथ सीरिया की कुछ कंपनियों

russia china veto un sanctions against syria for chemical...- India TV Hindi russia china veto un sanctions against syria for chemical attacks

न्यूयार्क: हाल ही में सीरियाई सरकार की ओर से रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर रूस और चीन ने अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ-साथ सीरिया की कुछ कंपनियों और संगठनों पर भी रोक लगाने की मांग की जा रही है। इन सभी पर पिछले की सालों से रसायनिक हमले करने और इन सभी घटनाओं में शामिल होने के इल्जाम लगाए गए हैं। आपको बता दें कि रूस ने सातवीं बार अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करके सीरिया में असद सरकार को बचाया है।

रूस के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने कहा, 'सुरक्षा परिषद के सदस्य देश अन्य देशों द्वारा अपने ही लोगों की हत्या को सही ठहराने के लिए बहाने खोजने लगते हैं। आज का दिन हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दुनिया अब निश्चित तौर पर ज्यादा खतरनाक जगह हो गई है।' आपको बता दें कि रूस पीछले कई सालों से सीरिया को सैन्य समर्थन दे रहा है।

रूस ने कहा कि रसायनिक हमलों के इस्तेमाल से सीरिया में शांति स्थापित करने के जो प्रयास यूएन के नेतृत्व में पिछले  सप्ताह शुरू हुए हैं उन्हें नुकसान पहुंचेगा। रूस के राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को अनुचित बताया। निकी हेली ने काउंसिल में कहा कि  'रूस के मेरे दोस्तों को यह प्रस्ताव अनुचित लगता है।'

Latest World News