A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप -पुतिन की बैठक में नहीं था कुछ भी गोपनीय

ट्रंप -पुतिन की बैठक में नहीं था कुछ भी गोपनीय

क्रेमलिन ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच हुई बैठक के महत्व को कम करते हुए कहा कि बैठक में कुछ भी गुप्त या गोपनीय नहीं है।

Trump and Putin meeting was not confidential- India TV Hindi Trump and Putin meeting was not confidential

मॉस्को: क्रेमलिन ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच हुई बैठक के महत्व को कम करते हुए कहा कि बैठक में कुछ भी गुप्त या गोपनीय नहीं है। पहले इस बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी। (जापान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं)

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, इस बैठक के लिए गुप्त या गोपनीय शब्दों का इस्तेमाल पूर्ण आश्चर्य एवं नासमझी को उकसावा देता है। रूस की समाचार समिति तास की एक रिपोर्ट में दिए उनके बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि बैठक होने की बात राजनायिकों द्वारा आधिकारिक तौर पर स्वीकार की जा चुकी है।

उन्होंने कहा, कोई गुप्त और गोपनीय बैठक नहीं हुई। ऐसा कहना एक दम बकवास बात है। अमेरिकी मीडिया में आने वाली बैठक की रिपोर्टों की कल व्हाइट हाउस ने पुष्टि कर दी थी।

Latest World News