A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप जानते थे कि महिलाओं को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देना गलत है : पूर्व वकील कोहेन

ट्रंप जानते थे कि महिलाओं को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देना गलत है : पूर्व वकील कोहेन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने कहा है कि ट्रंप को पता था कि चुनाव से पहले उन दो महिलाओं को मामले में खामोश रखने के लिए पैसे देने का आदेश देना गलत है जिन्होंने उनके साथ संबंध होने का दावा किया था।

Donald Trump- India TV Hindi Donald Trump

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने कहा है कि ट्रंप को पता था कि चुनाव से पहले उन दो महिलाओं को मामले में खामोश रखने के लिए पैसे देने का आदेश देना गलत है जिन्होंने उनके साथ संबंध होने का दावा किया था। तीन साल की कैद की सजा सुनाये जाने के बाद कोहेन ने एबीसी न्यूज से बृहस्पतिवार को महिलाओं के आरोपों पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि ट्रंप ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें इस बात की फिक्र थी कि पता नहीं यह चुनाव पर कैसा असर डालेगा। 

एबीसी को कोहेन द्वारा दिया गया साक्षात्कार शुक्रवार को प्रसारित होना है। ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कोहेन को कानून तोड़ने का कभी आदेश नहीं दिया। लेकिन जब कोहेन से (साक्षात्कार के दौरान) पूछा गया कि क्या ट्रंप को स्टॉर्मी डैनियल्स और केरन मैकडुगल को भुगतान किये जाने की जानकारी थी, तो उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल।’’ 

ट्रंप ने गुरुवार को वकील को सजा सुनाए जाने के बाद एक ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कभी भी उससे कानून तोड़ने के लिये नहीं कहा था। इस पर कोहेन ने ट्रंप को चुनौती दी। कोहेन ने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि कोई ऐसा होगा जो (उनकी बात पर) विश्वास करेगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहली बात कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में ऐसा कुछ नहीं किया जाता था जिसके लिए मिस्टर ट्रंप की अनुमति न हो। उन्होंने मुझे भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुझे इन विषयों में शामिल होने का निर्देश दिया।’’ 

Latest World News