A
Hindi News विदेश अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडन से मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध बहाल करने का अनुरोध किया

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडन से मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध बहाल करने का अनुरोध किया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से अनुरोध किया है कि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से देश को बचाने की खातिर वह कुछ मुस्लिम देशों पर पहले लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को पुन: बहाल करें। 

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडन से मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध बहाल करने का अनुरोध किया - India TV Hindi Image Source : FILE पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडन से मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध बहाल करने का अनुरोध किया 

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से अनुरोध किया है कि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से देश को बचाने की खातिर वह कुछ मुस्लिम देशों पर पहले लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को पुन: बहाल करें। ट्रंप ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा, ‘‘यदि जो बाइडन हमारे देश को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो उन्हें अन्य देशों से आने वाले लोगों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध और देश में प्रवेश पाने के इच्छुक लोगों की जांच के सभी उपायों को फिर से बहाल करना चाहिए तथा शरणार्थी प्रतिबंध भी बहाल करने चाहिए जो मैंने सफलतापूर्वक लगाए थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी पूरी दुनिया में सक्रिय हैं और वे ऑनलाइन भर्ती करते हैं। हमारे देश से आतंकवाद तथा कट्टरपंथ को दूर रखने के लिए समझदारी भरे एवं व्यावहारिक नियम आवश्यक हैं ताकि हम प्रवासियों से जुड़ी उन गलतियों को न दोहराएं जो यूरोप ने और ‘ट्रंप’ (के शासन) से पहले अमेरिका ने की थीं।’’ उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया तथा यमन समेत अनेक मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे, हालांकि राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन ने ये प्रतिबंध हटा दिए थे।

इनपुट-भाषा

Latest World News