A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका-ईरान तनाव: ट्रंप बोले ‘मूर्खतापूर्ण’ हरकत के बेहद खराब होंगे परिणाम

अमेरिका-ईरान तनाव: ट्रंप बोले ‘मूर्खतापूर्ण’ हरकत के बेहद खराब होंगे परिणाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर अमेरिका ‘‘कतई’’ चिंतित नहीं है।

<p>Donald Trump</p>- India TV Hindi Donald Trump

वॉशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर अमेरिका ‘‘कतई’’ चिंतित नहीं है। ट्रम्प ने चेतावनी दी कि यदि ईरान क्षेत्र में ‘‘कुछ भी मूर्खतापूर्ण’’ करता है तो उसे वह कीमत चुकानी पड़ेगी जो किसी ने कभी नहीं चुकाई होगी। 

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने ट्रम्प से शुक्रवार को पूछा कि क्या वह क्षेत्र में ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर चिंतित हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, कतई नहीं।’’ 

ट्रम्प ने कहा, ‘‘हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं। हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे उपकरण हैं। हमारे पास सबसे अच्छे, सबसे घातक पोत हैं। हम उन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते, लेकिन वे सबसे घातक हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे अपनी भलाई के लिए कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ऐसी कीमत चुकाएंगे, जो कभी किसी ने नहीं चुकाई होगी।’’ 

Latest World News

Related Video