A
Hindi News विदेश अमेरिका चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से अमेरिका की छवि को नुकसान: ट्रंप

चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से अमेरिका की छवि को नुकसान: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच से देश की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।

Trump Says Russia Inquiry Makes US Look Very Bad- India TV Hindi Trump Says Russia Inquiry Makes US Look Very Bad

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच से देश की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप ने कल अखबार के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर उनके साथ निष्पक्षता से पेश आएंगे। गौरतलब है कि ट्रंप-विरोधी पक्षपात की जांच करने के लिए नये स्वतंत्र अधिवक्ता की नियुक्ति की वकालत करने वाले मुलर की साख पर हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के लोगों ने सवाल उठाए थे। (उत्तर कोरिया के चार जहाजों पर संयुक्त राष्ट्र ने लगाया प्रतिबंध )

ट्रंप ने अखबार को बताया, ‘‘इससे देश की छवि बहुत खराब हो रही है और यह देश को खराब स्थिति में खड़ा कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह जितनी जल्दी सुलझ जाएगा, देश के लिए उतना ही अच्छा होगा।’’

राष्ट्रपति ने कहा कि फिलहाल चल रही जांच को लेकर वह चिंतित नहीं है, क्योंकि सभी को मालूम है कि रूस के साथ कोई साठ-गांठ नहीं थी। ट्रंप के वकीलों का कहना है कि यह जांच थैंक्स गिविंग तक पूरी हो जाएगी। मुलर के संबंध में ट्रंप ने कहा, ‘‘कोई साठगांठ नहीं हुई थी। लेकिन मुझे लगता है कि वह निष्पक्ष रहेंगे।’’

Latest World News