A
Hindi News विदेश अमेरिका शिक्षा मंत्री के पद पर एलिजाबेथ बेट्सी डेवोस को नामित करेंगे ट्रंप

शिक्षा मंत्री के पद पर एलिजाबेथ बेट्सी डेवोस को नामित करेंगे ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा है कि उनका इरादा कंजर्वेटिव कार्यकर्ता और अरबपति परोपकारी एलिजाबेथ बेट्सी डेवोस को अपनी शिक्षा मंत्री के रूप में नामित करने का है। भारतीय मूल

trump will nominate elizabeth betsy devos to the post of...- India TV Hindi trump will nominate elizabeth betsy devos to the post of minister of education

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा है कि उनका इरादा कंजर्वेटिव कार्यकर्ता और अरबपति परोपकारी एलिजाबेथ बेट्सी डेवोस को अपनी शिक्षा मंत्री के रूप में नामित करने का है। भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली के बाद डेवोस (58) ट्रंप के मंत्रिमंडल के लिए नामित होने जा रहीं दूसरी महिला हैं। हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत पद पर नामित किया गया है।

दो दशक से ज्यादा समय से राष्ट्रीय विद्यालय सुधार आंदोलन की नेता रहीं डेवोस एक बेहद सफल शिक्षा पैरोकार, उद्यमी और परोपकारी रही हैं। ट्रंप ने कहा, बेट्सी डेवोस शिक्षा की एक होनहार और जुनूनी पैरोकार हैं। नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने उनके नामांकन की घोषणा के बाद कहा, उनके नेतृत्व में हम अमेरिकी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाएंगे और उस अफशाही को खत्म करेंगे जो हमारे बच्चों को आगे नहीं बढ़ने दे रही। हम ऐसा इसलिए करेंगे ताकि हम सभी परिवारों को विश्वस्तरीय शिक्षा और विद्यालय का विकल्प दे सकें। डेवोस ने कहा, मैं अमेरिका की शिक्षा को एकबार फिर से महान बनाने के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के विचार पर उनके साथ काम करने के लिए इस जिम्मेदारी को स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं।

प्रचार अभियान पीछे छोड़कर देश के पुनर्निर्माण में जुटें: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता से कहा है कि वे राजनीतिक प्रचार अभियान को पीछे छोड़ दें और देश का पुनर्निर्माण करने का राष्ट्रीय अभियान शुरू करने के लिए एकजुट हो जाएं। ट्रंप ने बुधवार को थैंक्सगिविंग के मौके पर अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘यह ऐतिहासिक राजनीतिक प्रचार अभियान अब खत्म हो चुका है। अब हमारे देश के पुनर्निर्माण के लिए और अमेरिका के पूर्ण वादे को बहाल करने के लिए हम सभी लोगों के लिए एक बड़े राष्ट्रीय स्तर के अभियान की शुरूआत होती है।’

Latest World News