A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर के पास बस टर्मिनल पर धमाका, संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिका: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर के पास बस टर्मिनल पर धमाका, संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित टाइम्स स्क्वेयर के पास एक धमाका हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका मैनहैटन में स्थित एक बस टर्मिनल में हुआ है...

New York Blast- India TV Hindi New York Blast

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित टाइम्स स्क्वेयर के पास एक धमाका हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका मैनहैटन में स्थित एक बस टर्मिनल के अंडरपास में हुआ है। धमाके की जगह शहर के प्रसिद्ध टाइम्स स्वेयर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका सोमवार की सुबह पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल पर हुआ। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस धमाके में संदिग्ध के अलावा अन्य कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बम को सबवे कैरिज में ब्लास्ट करने की योजना थी, लेकिन यह पहले ही फट गया। यदि संदिग्ध अपने इरादे में कामयाब हो गया होता तो सैंकड़ों लोगों की जान खतरे में आ जाती।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि धमाके में पाइप बम का इस्तेमाल किया गया है। धमाके को मद्देनजर रखते हुए इलाके में स्थित सबवे (मेट्रो स्टेशन) को खाली कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घटना की जानकारी से अवगत करा दिया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट 42वीं स्ट्रीट और 8वें अवेन्यू के पास स्थित एक अनजान जगह पर विस्फोट की खबरों का जवाब दे रहा है। ए, सी और ई लाइनों को खाली कराया जा रहा है।'

शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक है और उसकी उम्र 20 के आसपास है। खुद को तारों से लपेटे संभावित हमलावर के पास एक पाइप बम और एक बैटरी पैक था। इस शख्स को सबवे टनल में गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल अमेरिका का सबसे बड़ा बस टर्मिनल है। यह टर्मिनल हर साल लगभग 6.5 करोड़ लोगों को अपनी सेवाएं देता है।

Latest World News